मोर्गन को चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा

लंदन: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को लाड्‌र्स में दक्षिण अफ्रीका से तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले में सात विकेट से हारने के बावजूद चैम्पियंस ट्राफी में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है. मेजबान टीम ने बादलों से घिरे मौसम में बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद हरियाली पिच पर 20 रन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2017 4:45 PM

लंदन: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को लाड्‌र्स में दक्षिण अफ्रीका से तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले में सात विकेट से हारने के बावजूद चैम्पियंस ट्राफी में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है. मेजबान टीम ने बादलों से घिरे मौसम में बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद हरियाली पिच पर 20 रन के अंदर छह विकेट खो दिये, पहली बार किसी टीम ने वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में पहले पांच ओवर में छह विकेट गंवाये. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने पूरा फायदा उठाया जिसमें कागिसो रबाडा (नौ ओवर में 39 रन देकर चार विकेट) और वेन पार्नेल (आठ ओवर में 43 रन देकर तीन विकेट) ने शीर्ष क्रम को चकनाचूर कर दिया.

जोनी बेयरस्टो के 51 रन की मदद से इंग्लैंड की टीम उबरने में सफल रही और टीम 153 रन पर सिमट गयी. इस लक्ष्य से दक्षिण अफ्रीका को जरा भी समस्या नहीं हुई और उसने तीन विकेट पर 156 रन बनाकर जीत दर्ज की। लेकिन इंग्लैंड ने फिर भी तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. यह पूछने पर कि क्या मेजबान इंग्लैंड का आत्मविश्वास चैम्पियंस ट्राफी में कम होगा तो उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं होगा. ”

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रुप से पहला घंटा हमारे लिये काफी महंगा रहा जिसमें हरियाली घास का भी योगदान रहा लेकिन अंत में मैं सोचूंगा कि दक्षिण अफ्रीका ने शानदार गेंदबाजी की. ” आयरलैंड के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘‘हम ज्यादा आक्रामक नहीं खेले, हमारे ज्यादातर शाट्स रक्षात्मक थे इसलिए काफी श्रेय दक्षिण अफ्रीका को दिया जाना चाहिए. ” इंग्लैंड की टीम चैम्पियंस ट्राफी में अपने अभियान की शुरुआत गुरुवार को द ओवल में बांग्लादेश के खिलाफ करेगी.

Next Article

Exit mobile version