सनथ जयसूर्या का ”सेक्‍स” वीडियो लीक, पूर्व महिला मित्र ने लगाया ”रिवेंज” का आरोप

नयी दिल्‍ली : श्रीलंका पूर्व क्रिकेटर और अपनी तूफानी बल्‍लेबाजी के दम पर दुनिया में दहशत फैलाने वाले सनथ जयसूर्या एक बड़े मामले में फंसते नजर आ रहे हैं. श्रीलंका के एक प्रमुख अखबार की खबर के अनुसार जयसूर्या का एक सेक्‍स वीडियो लीक हुआ है, जो कि सोशल मीडिया पर इस समय वायरल हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2017 8:11 AM

नयी दिल्‍ली : श्रीलंका पूर्व क्रिकेटर और अपनी तूफानी बल्‍लेबाजी के दम पर दुनिया में दहशत फैलाने वाले सनथ जयसूर्या एक बड़े मामले में फंसते नजर आ रहे हैं. श्रीलंका के एक प्रमुख अखबार की खबर के अनुसार जयसूर्या का एक सेक्‍स वीडियो लीक हुआ है, जो कि सोशल मीडिया पर इस समय वायरल हो रहा है. वीडियो में जयसूर्या अपने पूर्व महिला मित्र के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों के अंतरंग दृश्‍य हैं.

अखबार ‘द कोलंबो टेलीग्राफ’ में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार जयसूर्या और उनकी एक पुरानी पार्टनर का सेक्‍स वीडियो लीक हो गया है. यह क्‍ल‍िप सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. अखबार के अनुसार वीडियो क्‍ल‍िप में जयसूर्या खुद वीडियो बनाते दिख रहे हैं. इधर उनकी पूर्व महिला मित्र ने रिवेंज पोर्न का गंभीर आरोप लगाया है. जबकि जयसूर्या ने सारे आरोप को खारिज किया है और ऐसे कोई भी वीडियो लीक होने की खबर का खंडन किया है.

* नामी बिजसेमैन की पत्नी हैं जयसूर्या की पूर्व महिला मित्र

बाताया जा रहा है कि वीडियो में जो महिला जयसूर्या के साथ नजर आ रही है वो अब श्रीलंका की एक नामी बिजनेसमैन की पत्नी हैं. गौरतलब हो कि अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान जयसूर्या और दोनों के बीच काफी करीबी रिश्‍ता था. खबर तो ये भी है कि दोनों ने छूपछूपा कर शादी भी कर ली थी.

संगकारा को उम्मीद, भारत बरकरार रखेगा चैम्पियंस ट्रॉफी

धोनी और विराट कोहली के बारे में सनथ जयसूर्या ने कही कुछ खास बातें

Next Article

Exit mobile version