15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज आज से, पहले मुकाबले में इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत

लंदन : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज आज से होने जा रहा है. पहला मुकाबला इंग्‍लैंड और बांग्‍लादेश के बीच होना है. दोनों के बीच पहला मुकाबला ओवल में खेला जाएगा. आज का मैच काफी अहम साबित होगा क्‍योंकि जून माह में सुबह बादल छाये रहने से गेंदबाजों को स्विंग मिलती है जो कि इंग्लैंड […]

लंदन : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज आज से होने जा रहा है. पहला मुकाबला इंग्‍लैंड और बांग्‍लादेश के बीच होना है. दोनों के बीच पहला मुकाबला ओवल में खेला जाएगा. आज का मैच काफी अहम साबित होगा क्‍योंकि जून माह में सुबह बादल छाये रहने से गेंदबाजों को स्विंग मिलती है जो कि इंग्लैंड में क्रिकेट की परिस्थितियों का अहम अंग बन गया है.

इसका सबूत सोमवार को देखने को मिला जब इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में पांच ओवर के अंदर 20 रन पर छह विकेट गंवा दिये थे जो कि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उसकी सबसे खराब शुरुआत है. कैगिसो रबादा और वायने पर्नेल ने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया था.

पिच पर हरी घास इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को रास नहीं आयी लेकिन यहां तक कि अधिक सपाट पिचों पर भी यह एक मसला है कि जब बादल छाये हों तब कैसे बल्लेबाजी की जाये. इंग्लैंड में यहां तक कि दिन भर ऐसी परिस्थिति बनी रह सकती है. अब बांग्लादेश को ही देखिये. ओवल में अभ्यास मैच में मौजूदा चैंपियन भारत के 324 रन के जवाब में उसकी टीम 84 रन पर ढेर हो गयी. बांग्लादेश निश्चित तौर पर 240 रन से हार नहीं चाहता था क्योंकि उसे एक दिन बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ अपना अभियान शुरू करना है जिसने पिछले दो वर्षों में सीमित ओवरों के अपने खेल में काफी सुधार किया है.
इंग्लैंड की अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम वनडे में बल्लेबाजों की नाकामी को छोड़ दिया जाये तो उसने पहले दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके श्रृंखला पहले ही अपने नाम कर दी थी. इंग्लैंड की टीम में अंतिम एकादश के लिये प्रतिस्पर्धा कितनी कड़ी हो गयी है इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स के पूरी तरह फिट होने पर लार्ड्स में आखिरी वनडे में अर्धशतक बनाने वाले जोनी बेयरस्टॉ को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है.
इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा: मैंने कभी किसी टीम को रक्षात्मक रवैया अपनाकर वैश्विक टूर्नामेंट जीतते हुए नहीं देखा. हमेशा वह टीम जीतती रही है जिसने साहसिक खेल दिखाया. जहां तक बांग्लादेश का सवाल है तो भारत के खिलाफ उसने 7.3 ओवर में 22 रन पर छह विकेट गंवा दिये थे जो इंग्लैंड के सोमवार के प्रदर्शन से बुरा नहीं था लेकिन दोनों की चिंताएं एक जैसी हैं.
लेकिन भारत के खिलाफ सर्वाधिक 24 रन बनाने वाले मेहदी हसन का मानना है कि उनकी टीम इंग्लैंड को हरा सकती है. उन्होंने कहा: हां, हमने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और हम इस बार भी जीत के प्रति आश्वस्त हैं. बांग्लादेश के कोच चंडिका हतुरासिंघे कोशिश कर रहे हैं कि भारत वाले मैच का खिलाड़ियों पर खास प्रभाव नहीं पड़े. उन्होंने कहा: निश्चित तौर पर इससे मनोबल पर थोड़ा प्रभाव पड़ता है लेकिन यह अभ्यास मैच था.
हमारे लिये कल का मैच बेहद महत्वपूर्ण है. यह चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच है. पिछले मैच को छोड़ दिया जाये तो हमारी तैयारियां अच्छी हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से कई ऐसे खिलाड़ी भी मैदान पर उतरेंगे जो विश्व कप 2015 के मैच में खेले थे जिसमें बांग्लादेश ने इंग्लैंड को हराया था. एडिलेड ओवल में खेले गये उस मैच में महमुदुल्लाह ने शतक जमाया था जबकि गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था. हतुरासिंघे ने कहा:आपके पूर्व के प्रदर्शन से थोड़ा बहुत आत्मविश्वास बढ़ता है लेकिन आपको हमेशा नई शुरुआत करनी पड़ती है. हमें यहां अच्छी शुरुआत करनी होगी और हम इसी पर ध्यान दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें