मुंबई : भारतीय कप्तान विराट कोहली, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, बायें हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह और सुरेश रैना ईएसपीएन की विश्व के चोटी के 100 खिलाडियों की सूची में जगह बनाने में सफल रहे हैं. यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार कोहली जहां 13वें स्थान पर हैं वहीं धौनी को 15वां, युवराज को 90वां और रैना को 93वां स्थान मिला है.
इस सूची में ईसपीएन ने विश्व में वर्तमान समय में 100 सबसे अधिक सक्रिय खिलाडियों की सूची दी है. पुर्तगाल के फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस सूची में सबसे उपर है. उनके बाद एनबीए स्टार लेब्रोन जेम्स, एक अन्य फुटबॉलर लियोनेल मेसी और स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर का नंबर आता है. शीर्ष दस में फिल मिकेलसन, नेमार, उसैन बोल्ट, केविन डुरैंट, राफेल नडाल और टाइगर वुड्स शामिल हैं.