Loading election data...

कुंबले-विराट विवाद पर बोले हरभजन, कुंबले के साथ 15 साल खेला कभी झगड़ा नहीं हुआ

लंदन : हरभजन सिंह ने भारत के मौजूदा कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच मतभेद की खबरों के बीच लंबे समय तक उनके साथी स्पिनर रहे कुंबले का समर्थन किया है. हरभजन ने आज यहां ‘आज तक’ के कार्यक्रम में कहा, ‘‘सिर्फ मौजूदा खिलाड़ी ही बता सकते हैं कि अनिल भाई के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2017 10:20 AM
लंदन : हरभजन सिंह ने भारत के मौजूदा कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच मतभेद की खबरों के बीच लंबे समय तक उनके साथी स्पिनर रहे कुंबले का समर्थन किया है. हरभजन ने आज यहां ‘आज तक’ के कार्यक्रम में कहा, ‘‘सिर्फ मौजूदा खिलाड़ी ही बता सकते हैं कि अनिल भाई के साथ उसके रिश्ते कैसे हैं.”

उन्होंने कहा, ‘‘15 साल उसके साथ खेलने के दौरान उनके साथ कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ और क्रिकेट में गेंदबाजों में उनका दिमाग सर्वश्रेष्ठ है, वह हमेशा मदद के लिए मौजूद रहते हैं.” हरभजन ने कहा, ‘‘वह बेहतरीन हैं और आज मैं जो हूं मुझे वह बनाने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई और मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं.” हरभजन ने कहा कि पिछले एक साल में कुंबले के मार्गदर्शन में भारत का प्रदर्शन स्वयं ही सब कुछ बयां करता है.

उन्होंने कहा, ‘‘अनिल भाई सख्त हैं, आप हमेशा उनके साथ क्रिकेट के बारे में बात कर सकते हैं. वह काफी कड़ी मेहनत करते हैं और उनका मानना है कि अंतिम गेंद फेंके जाने तक हार नहीं माननी चाहिए.”

Next Article

Exit mobile version