35 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO : कोहली और कुंबले के बीच विवाद गहराया, सुलह में जुटे बीसीसीआई अधिकारी

नयी दिल्ली : मुख्य कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के मध्य मतभेद की खबरों के बीच बीसीसीआई के आला अधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिशों में जुट गए हैं और कुछ अहम अधिकारियों के इन दोनों से बर्मिंघम में अलग अलग मुलाकात करने की संभावना है. पिछले 72 घंटे में जो हुआ […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

नयी दिल्ली : मुख्य कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के मध्य मतभेद की खबरों के बीच बीसीसीआई के आला अधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिशों में जुट गए हैं और कुछ अहम अधिकारियों के इन दोनों से बर्मिंघम में अलग अलग मुलाकात करने की संभावना है.

पिछले 72 घंटे में जो हुआ उसके बाद सवाल उठाने लगे हैं कि भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सितारे कुंबले को अपने शानदार रिकार्ड के बावजूद क्या दोबारा साक्षात्कार प्रक्रिया में हिस्सा लेने की जरुरत है. बीसीसीआई के संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी और महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) एमवी श्रीधर के बर्मिंघम पहुंचने का कार्यक्रम है और मौजूदा स्थिति को समझने के लिए उनके कोच और कप्तान से बात करने की उम्मीद है.

पता चला है कि बीसीसीआई चार जून को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद कोचों के साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू कर सकता है. कोच के पद के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन था. कुंबले का एक साल का कार्यकाल चैम्पियंस ट्रॉफी के साथ खत्म हो रहा है. बीसीसीआई स्पष्ट है कि फैसला चाहे जो भी हो इसे चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद टीम के वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले किया जाए.

कुंबले-विराट विवाद पर बोले हरभजन, कुंबले के साथ 15 साल खेला कभी झगड़ा नहीं हुआ

बीसीसीआई ने अब तक पद के लिए आवेदन करने वाले संभावित उम्मीदवारों की पुष्टि नहीं की है. टाम मूडी के नाम की चर्चा है लेकिन अब तक बीसीसीआई से किसी ने पुष्टि नहीं की है कि सनराइजर्स हैदराबाद के कोच ने आवेदन किया है कि नहीं.

पता चला है कि सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की क्रिकेट सलाहकार समिति के पास आवेदन भेजने से पहले बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी इन्हें देखेंगे. तेंदुलकर, गांगुली और लक्ष्मण तीनों अभी ब्रिटेन में हैं.

कुंबले और विराट कोहली के बीच विवाद पर गावस्कर ने दिया अहम बयान, जानें

बीसीसीआई सूत्र ने कहा, ‘‘सलाहकार समिति फैसला करेगी कि क्या वे ब्रिटेन में ही साक्षात्कार करना चाहते हैं या नहीं. यह पूरी तरह से उनका विशेषाधिकार है.’ यह पूछने पर कि क्या कुंबले का उस समिति के सामने दोबारा पेश होना अनिवार्य है जिसने उनका साक्षात्कार लिया था तो सूत्र ने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से सलाहकार समिति का फैसला होगा. अगर उन्हें लगता है कि अनिल से बात करने की जरुरत है तो वे करेंगे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels