गाय पर छिड़ी बहस के बीच क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने शेयर की ये तसवीर

नयी दिल्ली : देश भर में एक बार फिर गाय को लेकर हंगामा मचा हुआ है. लोग इसको लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. बुधवार को राजस्‍थान हाईकोर्ट की एक टिप्‍पणी के बाद भी विवाद बढ़ गया है. राजस्थान हाईकोर्ट में राजस्थान की हिंगोनिया गोशाला से जुड़े मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस महेश चंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2017 11:35 AM

नयी दिल्ली : देश भर में एक बार फिर गाय को लेकर हंगामा मचा हुआ है. लोग इसको लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. बुधवार को राजस्‍थान हाईकोर्ट की एक टिप्‍पणी के बाद भी विवाद बढ़ गया है. राजस्थान हाईकोर्ट में राजस्थान की हिंगोनिया गोशाला से जुड़े मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस महेश चंद्र शर्मा ने सरकार को सुझाव दे दिया कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कर देना चाहिए. कोर्ट ने यह भी सुझाव दिया कि गोवध करने वाले की सजा उम्रकैद होनी चाहिए. इन विवादों के बीच टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्‍लेबाज और कप्‍तान वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर एक तसवीर शेयर की है.

वीरु ने जो तसवीर शेयर की है उसमें लिखा है, यह तस्वीर 2008 में श्रीलंका में ली गई है. जिसमें संत ने गाय को हत्या से बचाया था, जिसके बाद गाय ने संत का कुछ इस अंदाज में शुक्रिया अदा किया. सहवाग ने इस ट्वीट के साथ लिखा कि गाय का इस प्रकार का व्यवहार शानदार है. सहवाग के इस फोटो ट्वीट को अब तक 4,318 लोगों ने री-ट्वीट किया है और 11,844 लोगों ने लाइक किया है. वीरु के इस ट्वीट पर लोगों के अलग-अलग विचार सामने आ रहे हैं.

कुंबले-विराट विवाद पर बोले हरभजन, कुंबले के साथ 15 साल खेला कभी झगड़ा नहीं हुआ

* गाय पर क्या है विवाद
गाय को लेकर तो कई वर्षों से देश में विवाद बना हुआ है. लेकिन इस समय जिस बात को लेकर विवाद है उसमें केरल में एक कांग्रेस नेता ने सरेआम गाय को काटा था. इस घटना के बाद विवाद गहरा गया और हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद राजस्थान हाईकोर्ट ने भी विवाद को और बढ़ा दिया. राजस्थान की हिंगोनिया गोशाला से जुड़े मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस महेश चंद्र शर्मा ने सरकार को सुझाव दे दिया कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कर देना चाहिए. कोर्ट ने यह भी सुझाव दिया कि गोवध करने वाले की सजा उम्रकैद होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version