सहवाग ने चुनाव लड़ने की खबरों का खंडन किया

नयी दिल्ली : भारतीय टीम में वापसी की कवायद में लगे विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर खडे होने की खबरों का खंडन करते हुए साफ किया कि वह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. रिपोर्टों के अनुसार कांग्रेस सहवाग को दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से उम्मीद्वार बनाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2014 7:30 AM

नयी दिल्ली : भारतीय टीम में वापसी की कवायद में लगे विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर खडे होने की खबरों का खंडन करते हुए साफ किया कि वह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.

रिपोर्टों के अनुसार कांग्रेस सहवाग को दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से उम्मीद्वार बनाने में पर विचार कर रही है और टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक जडने वाले इस बल्लेबाज ने भी हामी भर दी है. लेकिन नजफगढ के नवाब ने इन खबरों का खंडन किया.

सहवाग ने ट्वीट किया, मैं चुनाव नहीं लड रहा हूं. मैं नहीं जानता कि मीडिया यह खबर क्यों चला रहा है. आईपीएल की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स में सहवाग के साथी रहे इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने हालांकि उन्हें चुनाव लडने की सलाह दी है. सहवाग के ट्वीट के जवाब में पीटरसन ने मजाकिया लहजे में लिखा, आपको लडना चाहिए. मैं आपको वोट दूंगा.

Next Article

Exit mobile version