पाकिस्तान को परेशानी में डाल सकते हैं भारतीय तेज गेंदबाज
।। रवि शास्त्री ।। यह क्रिकेट की दुनिया की दिलचस्प बातों में से एक है कि रविवार को एजबेस्टन में होनेवाले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण से सचेत रहना होगा. भला किसने ऐसा सोचा होगा कि सरफराज, इमरान, वसीम और वकार जैसे तेज गेंदबाज देनेवाले देश के साथ ऐसा […]
।। रवि शास्त्री ।।
यह क्रिकेट की दुनिया की दिलचस्प बातों में से एक है कि रविवार को एजबेस्टन में होनेवाले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण से सचेत रहना होगा. भला किसने ऐसा सोचा होगा कि सरफराज, इमरान, वसीम और वकार जैसे तेज गेंदबाज देनेवाले देश के साथ ऐसा होगा.
ईमानदारी से कहूं तो भुवी, शमी, यादव और बुमराह मौजूदा समय में दुनिया की किसी भी टीम में जगह बनाने के हकदार हैं. ये सभी मिल कर एक जबरदस्त हथियार का रूप ले लेते हैं. पाकिस्तान की बल्लेबाजी इन दिनों अमूमन ढह जाती है और बल्लेबाज चींटी की गति से रन बनाते हैं.
ऐसे में उसके सामने सबसे बड़ी मुश्किल यही होगी कि कहीं उसका सबसे बड़ा डर सच साबित न हो जाये, जो भारतीय तेज गेंदबाजों का खौफ है. इतना ही नहीं, हार्दिक पांड्या को भी हम किसी हाल में नजरअंदाज नहीं कर सकते. अश्विन और जडेजा के साथ मिल कर वह बल्लेबाजी विभाग में विशेषज्ञों पर निर्भरता कम करते हैं.
(टीसीएम)