गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन पर भड़के स्मिथ, बताया शर्मनाक

बर्मिंघम : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में गेंदबाजों के प्रदर्शन को शर्मनाक बताया है. जीत के लिये 33 ओवर में 235 रन के संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने नौ ओवर में तीन विकेट 53 रन पर गंवा दिये थे लेकिन बारिश ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2017 2:46 PM

बर्मिंघम : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में गेंदबाजों के प्रदर्शन को शर्मनाक बताया है. जीत के लिये 33 ओवर में 235 रन के संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने नौ ओवर में तीन विकेट 53 रन पर गंवा दिये थे लेकिन बारिश ने उसके लिये संकटमोचक का काम किया.

स्मिथ ने मैच के बाद कहा ,‘‘ यह हमारे गेंदबाजों के बदतर प्रदर्शन में से एक है. हमने विकेट के दोनों तरफ गेंदबाजी की और उन्हें खुलकर खेलने के मौके दिये. यह बहुत खराब गेंदबाजी थी.” उन्होंने कहा ,‘‘ उम्मीद करते हैं कि अब यह प्रदर्शन दोहराया नहीं जायेगा. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को श्रेय जाता है जिन्होंने उम्दा प्रदर्शन किया. केन ने बेहतरीन शतक बनाया लेकिन हमारी गेंदबाजी भी खराब थी.”

मैदान पर पाकिस्तान से और बाहर विवादों से टीम इंडिया के लिये दोहरी जंग

उन्होंने स्वीकार किया कि बारिश ने उनकी टीम को बचा लिया. उन्होंने कहा ,‘‘ दोनों टीमों के लिये बारिश होना अच्छा नहीं था. हमें अब हर मैच फाइनल की तरह खेलना होगा.” वहीं कीवी कप्तान केन विलियमसन ने कहा ,‘‘ हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. मौसम पर किसी का वश नहीं है वरना हालात अलग होते. हमें इंग्लैंड के खिलाफ अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा.”

Next Article

Exit mobile version