अब इस क्रिकेटर को लगता है पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा है भारी
मुंबई : न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग का मानना है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम का पलड़ा चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर भारी होगा जब दोनों टीमें कल चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में एक दूसरे के आमने सामने होंगी. फ्लेमिंग ने कहा ,‘‘भारत के पास बेहतरीन अनुभवी खिलाड़ी हैं जबकि […]
मुंबई : न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग का मानना है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम का पलड़ा चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर भारी होगा जब दोनों टीमें कल चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में एक दूसरे के आमने सामने होंगी. फ्लेमिंग ने कहा ,‘‘भारत के पास बेहतरीन अनुभवी खिलाड़ी हैं जबकि पाकिस्तान प्रतिभाशाली है लेकिन उनके बारे में कोई कयास नहीं लगाया जा सकता.” उन्होंने कहा ,‘‘ पाकिस्तानी टीम युवा है और लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है.
भारतीय टीम में स्थिरता है और खिलाड़ी लंबे समय से साथ खेल रहे हैं.” उन्होंने कहा ,‘‘ भारत खिताब के प्रबल दावेदारों में से है. भारत के अलावा इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया भी शीर्ष चार में रहेंगे.” फाइनल में पहुंचने वाली टीमें कौन सी होंगी, यह पूछने पर उन्होंने इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका का नाम लिया.