साइरस मिस्त्री की कार हादसे में मौत से कुछ दिन पहले तेंदुलकर ने इंटरव्यू में सीट बेल्ट पर दिया था जोर
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर इस समय रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी कर रहे हैं. सड़क सुरक्षा पर सचिन हमेशा बात करते हैं. टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की कार हादसे में मौत से पहले एक इंटरव्यू में सचिन ने कार में में सभी सवारियों के सीट बेल्ट लगाने पर जोर दिया था.
देश के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कार में बैठने वाले हर व्यक्ति के अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट पहनने के प्रावधान के पालन पर सरकार की ओर से जोर दिये जाने का रविवार को स्वागत किया और यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से इसे अच्छा और जरूरी कदम बताया. उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र के पालघर जिले में चार सितंबर को सड़क दुर्घटना में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (54) की मौत से कुछ ही दिन पहले उन्होंने इत्तेफाक से एक साक्षात्कार में सवारियों की सुरक्षा के तकनीकी उपाय के रूप में सीट बेल्ट को सर्वश्रेष्ठ करार दिया था.
सचिन ने मिस्त्री की मौत पर जताया शोक
सचिन तेंदुलकर ने इंदौर में चुनिंदा संवाददाताओं के साथ बातचीत के दौरान कहा, ‘यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि सड़क हादसे में मिस्त्री को अपनी जान गंवानी पड़ी. लेकिन यह एक संयोग है कि उनकी मौत के पूर्व कोई ढाई हफ्ते पहले जब एक साक्षात्कार में मुझसे पूछा गया कि अलग-अलग तकनीकी नवाचारों के कारण कारों में हो रहे बदलाव को लेकर मैं किस पहलू को बेहतरीन करार दूंगा, इस पर मैंने जवाब दिया था कि (सवारियों की सुरक्षा के मामले में) सीट बेल्ट का कोई मुकाबला नहीं है.’
Also Read: RSWS: सचिन तेंदुलकर ने अन्य महान खिलाड़ियों के साथ एक ही फ्लाइट में भरी उड़ान, शेयर की तस्वीरें
सचिन हमेशा सीट बेल्ट पर देते हैं जोर
उन्होंने कहा कि यह अच्छा और जरूरी कदम है कि सरकार कार की अगली और पिछली सीटों पर बैठने वाले हर व्यक्ति के अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट पहनने के प्रावधान के पालन पर जोर दे रही है. तेंदुलकर ने कहा, ‘आमतौर पर देखा जाता है कि कई लोग कार में सीट बेल्ट नहीं पहनते. मैं खुद काफी कार चलाता हूं और जैसे ही गाड़ी में बैठता हूं, तो पहला काम सीट बेल्ट लगाने का ही करता हूं. वरना मुझे लगता है कि कहीं न कहीं कोई कमी है.’
खिलाड़ियों से जुड़ी होती है लोगों की उम्मीदें
उन्होंने कहा, ‘मैं अपने साथी खिलाड़ियों से हमेशा कहता हूं कि जब हम सीमा रेखा की रस्सी लांघ कर मैदान में प्रवेश करते हैं, तो हमें खेलते वक्त याद रखना चाहिए कि लोगों की उम्मीदें हमसे जुड़ी होती हैं. इस बात की कोई गारंटी नहीं होती कि हम हमेशा उम्दा प्रदर्शन करेंगे. लेकिन इसकी गारंटी ली जा सकती है कि हम उम्दा प्रदर्शन के लिए अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगे.’
Also Read: IND vs SL: रोहित शर्मा ने महान सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, एशिया कप में बनाया बड़ा रिकॉर्ड
इंदौर को बताया शानदार शहर
इंदौर शहर से जुड़ी अपनी यादों के बारे में तेंदुलकर ने कहा, ‘मैं उस लम्हे को कभी भूल नहीं सकता, जब मैं सौरव गांगुली और अन्य साथी खिलाड़ियों के संग 13 साल की उम्र में एक प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने इंदौर आया था. तब महान बल्लेबाज मुश्ताक अली ने अभ्यास के दौरान हमसे गेंदे फिंकवा कर कुछ देर के लिए बल्लेबाजी की थी. बाद में हमें उनके साथ रात के भोजन का सौभाग्य भी हासिल हुआ था. तेंदुलकर ने यह भी कहा कि इंदौर ने राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार पांच बार अव्वल रहकर समूचे देश के सामने नजीर पेश की है.