Shakib Al Hasan: बाग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन एक बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं. बांग्लादेश की एक अदालत ने रविवार को क्रिकेट के खिलाफ 300,000 डॉलर से अधिक के चेक बाउंस होने के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया. यह शाकिब के लिए एक नया झटका है. शाकिब पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी के पूर्व सांसद हैं, जिन्हें पिछले साल सत्ता से हटा दिया गया था. हसीना इस समय बांग्लादेश से फरार हैं. हसीना से उनके संबंधों के कारण उन्हें जनता के गुस्से का भी सामना करना पड़ा है.
अदालत में पेश नहीं हुए तो जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट
शाकिब पर मामला दर्ज करने वाले IFIC बैंक के मोहम्मद शहीबुर रहमान ने कहा, ‘अदालत ने पहले शाकिब को तलब किया था, लेकिन वह अदालत में पेश नहीं हुआ. अब, अदालत ने वारंट जारी कर दिया है.’ बांग्लादेश में जनता के विद्रोह के दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की घातक कार्रवाई के लिए हत्या की जांच का सामना कर रहे दर्जनों लोगों में शाकिब का भी नाम शामिल है. हालांकि, उन पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है.
यह भी पढ़ें…
U19 World Cup: भारतीय महिला टीम का जीत से आगाज, वेस्टइंडीज को 9 विकेट से रौंदा
PAK vs WI: 127 रनों से जीता पाकिस्तान, साजिद खान ने 5 विकेट चटकाकर किया कमाल
बांग्लादेश में नहीं हैं शाकिब अल हसन
जब हसीना की सरकार गिरी थी तब शाकिब कनाडा में घरेलू टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में खेल रहे थे और तब से बांग्लादेश नहीं लौटे हैं. बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने बांग्लादेश के लिए 71 टेस्ट, 247 एकदिवसीय और 129 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 712 विकेट लिए हैं. हालांकि, उन्हें अगले महीने पाकिस्तान और दुबई में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है.
चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शाकिब का नाम नहीं
नजमुल हुसैन शान्तो टीम की कप्तानी करेंगे, बांग्लादेश को ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है.
बांग्लादेश की चैंपियंस ट्रॉफी टीम: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब , नाहिद राणा.