‘उसको टीम में किसी तरह लाओ’, आकाश चोपड़ा ने इस गेंदबाज को शामिल करने के लिए गौतम गंभीर से की अपील

Champions Trophy: भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी, लेकिन उसके गेंदबाजी आक्रमण में वह धार नहीं नजर आ रही है. इसी सिलसिले में आकाश चोपड़ा ने हर्षित राणा को टीम में शामिल करने की वकालत की है.

By Anant Narayan Shukla | February 6, 2025 9:42 AM
an image

Champions Trophy: जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अपनी तेज गेंदबाजी आक्रमण के मामले में संकट का सामना कर रही है. इंग्लैंड के खिलाफ दो ओडीआई के लिए उन्हें टीम में नहीं चुना गया है, इसके साथ ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उनके भविष्य पर संदेह है. इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई मैचों के लिए हर्षित राणा को टीम में बैकअप के लिए रखा गया है. वहीं लंबे समय बाद मोहम्मद शमी की भी टीम में वापसी हुई हैं. हालांकि आकाश चोपड़ा ने गौतम गंभीर से युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को वनडे डेब्यू देने का आग्रह किया है.

पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में राणा को डेब्यू करने का मौका मिला. दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित शिवम दुबे की जगह कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर आए. उन्होंने टी20आई डेब्यू में 3 विकेट लेकर गेंद से प्रभावित किया. अब चोपड़ा का मानना ​​है कि मोहम्मद सिराज के टीम में होने के कारण भारत को राणा को तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर इस्तेमाल करना चाहिए, यह ध्यान में रखते हुए कि अर्शदीप ने सिर्फ कुछ वनडे मैच खेले हैं.

बीसीसीआई टी20 सीरीज के बाद वरुण चक्रवर्ती को अचानक से टीम में शामिल कर लिया, जबकि तीसरे वनडे से बुमराह का नाम चुपचाप हटा दिया गया है. ऐसी स्थिति में भारत के पास हर्षित राणा का उपयोग करने का बैकअप विकल्प है. आकाश चोपड़ा ने गंभीर से 3 मैचों की वनडे सीरीज में हर्षित राणा का उपयोग करने की वकालत की है.

इस पर चोपड़ा ने एक्स पर लिखा, “बुमराह का नाम अपडेट की गई टीम में नहीं है. अंतिम वनडे के लिए भी नहीं. सिराज पहले से ही टीम में नहीं है. राणा को इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू कराने का कोई तरीका ढूंढ़ो. हालांकि मुझे नहीं पता कि कैसे…अर्शदीप ने कुछ ही वनडे खेले हैं और शमी वापसी की राह पर हैं. तीन तेज गेंदबाज खिलाओ?” आईसीसी के नियमों के अनुसार टीम अपने खेमे में 12 फरवरी तक बदलाव कर सकते हैं.

भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए भारत के पास केवल 3 वरिष्ठ तेज गेंदबाज उपलब्ध हैं. उनमें से दो गेंदबाज चोटिल हैं, क्योंकि भारत ने शमी को टी20 सीरीज में शामिल तो किया लेकिन सभी मैच नहीं खिलाए. वहीं जसप्रीत एनसीए में बंगलुरु के चक्कर लगा रहे हैं. तीसरे गेंदबाज अर्शदीप सिंह होंगे, लेकिन उन्हें बहुत ज्यादा अनुभव नहीं हैं. इन तीन विशेषज्ञ गेंदबाजों के अलावा भारत के पास हार्दिक पांड्या के रूप में एक और तेज गेंदबाज है. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात का इशारा किया था कि मोहम्मद शमी तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे. क्योंकि बुमराह की चोट पर अब तक कोई सकारात्मक अपडेट नहीं आया है और भारत अपनी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए सारा भार केवल एक गेंदबाज के ऊपर नहीं डालना चाहता.

Video: बाज की नजर और चीते की छलांग! 40 साल के फाफ डुप्लेसी ने डाइव लगाकर पकड़ा कैच, देखें वीडियो

रोहित शर्मा के बाद भारत का टेस्ट कप्तान कौन? इनमें से किसी एक खिलाड़ी पर लग सकती है मुहर, देखें रिपोर्ट

Exit mobile version