बूढ़े हो गए हैं रोहित शर्मा! आकाश चोपड़ा ने बैटिंग परफार्मेंस पर उठाए सवाल

Rohit Sharma Batting Performance: भारतीय टीम के एडिलेड टेस्ट हारने के बाद आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा की परफार्मेंस पर सवाल उठाए हैं.

By Anant Narayan Shukla | December 11, 2024 10:43 AM
an image

Rohit Sharma Batting Performance: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी है. रोहित शर्मा पर्थ के पहले टेस्ट मैच भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे, जिसे भारत ने 295 रनों से जीता था. लेकिन इस बार भारतीय टीम रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी के बावजूद पहली पारी में 180 और दूसरी पारी में 175 रन पर आउट हो गई. 2020-21 के दौरे पर भी भारत 36 रन पर आउट हुआ था और इस बार टीम दोनों पारियों को मिलाकर 80 ओवर भी नहीं खेल पाई. इस प्रदर्शन के बाद आकाश चोपड़ा ने रोहित के प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं. 

दूसरे टेस्ट मैच में हार के बाद आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि लगातार चार टेस्ट हारने वाले रेयरेस्ट कप्तानों की सूची में शामिल हुए हैं. लेकिन यह मुद्दा नहीं है. रोहित शर्मा पिछली 12 पारियों में मात्र एक बार पचास का आंकड़ा छू पाए हैं. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहतर होता जाता है, वह बल्लेबाजी क्रम में ऊपर बढ़ाता जाता है और जैसे-जैसे उसकी परफार्मेंस खराब होती जाती है, वह बैटिंग ऑर्डर में डाउन होता जाता है.

उम्र के साथ रिफलेक्स कम काम करती है

इस मैच में रोहित छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. हालांकि इस मौके पर उन्होंने केएल राहुल के ऊपर उतरने की वजह से खुद को नीचे रखा, लेकिन यहां भी वे नहीं चले और अंदर आने वाली गेंद पर आउट हो गए. यह रोहित के साथ लगातार हो रहा है. वे हाई हैंड वाले खिलाड़ी हैं और इस तरह के खिलाड़ियों के साथ ऐसा होता है, जब वे थोड़ा उम्र दराज हो जाते हैं तो उनके रिफ्लेक्स (गेंद के मूवमेंट को समझने में) सही ढंग से नहीं काम करते. ये दौरा रोहित के लिए थोड़ा मुश्किल लग रहा है. एक बैट्समैन के रूप में वे टीम में अपना योगदान नहीं दे पा रहे हैं. रोहित का ताजा फॉर्म चिंता का विषय है.

तीसरा टेस्ट गाबा में खेला जाएगा

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा. 14 दिसंबर से होने वाला यह मुकाबला  भारतीय समयानुसार सुबह 5:50 बजे से होगा. गाबा के मैदान पर 1988 के बाद से ऑस्ट्रेलिया केवल एक मैच हारा है. यह हार उसे भारत के खिलाफ ही झेलनी पड़ी है. 2020-21 की सीरीज में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने गाबा का घमंड तोड़ा था. WTC के फाइनल में जाने के लिए भारत को इस मैच के सहित तीनों मैच जीतने होंगे. 

कभी कब्रिस्तान में गुजारी रात और मंदिर के खाने से पेट भरा, अब है भारतीय क्रिकेट का ‘सीक्रेट सुपरस्टार’

Exit mobile version