Aaron Finch Retirement: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान एरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. वह रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अंतिम वनडे इंटरनेशनल मैच खेलेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2022 8:53 AM
an image

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के वनडे और टी20 के कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. फिंच ने शनिवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एकदिवसीय प्रारूप से संन्यास लेने का ऐलान किया. वे रविवार को केर्न्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 146वां और अंतिम वनडे इंटरनेशनल मैच खेलेंगे. हालांकि, वह टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे और आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम का नेतृतव करते नजर आएंगे.

खराब फॉर्म के चलते किया फैसला

एरोन फिंच पिछले कुछ समय से बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. फिंच ने पिछले सात परियों में केवल 26 रन बनाये हैं. 2013 में डेब्यू करने वाले फिंच ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा ‘कुछ शानदार यादों के साथ ये अविश्वस्नीय सफर रहा है. मैं इस शानदार वनडे टीम का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं. मैं जिन लोगों के साथ खेला उनका साथ पाकर भी अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं. मेरे इस सफर में जिन लोगों ने मेरा साथ दिया और मेरी मदद की उन सभी का शुक्रिया.’ बता दें कि फिंच ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप को अपना अंतिम लक्ष्य बताया था, मगर अपनी खराब फॉर्म के चलते उन्हें इस फॉर्मेट से पहले ही संन्यास लेना पड़ा.


Also Read: SL vs PAK Highlights: फाइनल से पहले श्रीलंका ने दिखाया दम, पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा, देखें तस्वीरें
फिंच का क्रिकेट करियर

फिंच ने अपने करियर में अबतक 5 टेस्ट मैच, 145 वनडे मैच और 92 टी20 मैच खेले हैं. वनडे और टी20 में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. फिंच ने 145 वनडे मैचों में 17 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं. इसमें उन्होंने 39.14 की औसत से 5401 रन बनाए हैं. वहीं टी20 क्रिकेट में उनके नाम दो शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने टी20 में 2855 रन बनाए हैं. इसके अलावा फिंच ने आईपीएल में 92 मैच खेलकर 2091 रन बनाए हैं. आईपीएल में उन्होंने 15 अर्धशतक लगाए हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने फिंच की कप्तानी में ही 2021 का टी20 विश्व कप जीता था. तब ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर ये खिताब अपने नाम किया था.

Exit mobile version