20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup: एबी डिविलियर्स का दावा, भारत इस टीम को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हरा देगा

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भविष्यवाणी की है कि भारत फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी अपने नाम करेगा. उन्होंने टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी खुलकर अपनी राय रखी है.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भविष्यवाणी की है कि भारत टी20 विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड से खेलेगा और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ट्रॉफी उठायेगी. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच बुधवार को सिडनी में होगा. वहीं, भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को एडिलेड में होगा. डिविलियर्स ने एएनआई से कहा कि भारत और न्यूजीलैंड फाइनल खेलेंगे और मुझे लगता है कि भारत जीतेगा.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में भारत का खराब रहा है प्रदर्शन

भारत का वास्तव में आईसीसी आयोजनों में न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड नहीं है. हाल ही में वे आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के ग्रुप चरण में एक जरूरी मैच में कीवी से हार गये. भारत न्यूजीलैंड से आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और 2019 के 50 ओवर के विश्व कप सेमीफाइनल में कीवी से हार चुका है. डिविलियर्स ने टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के बारे में बात की है.

Also Read: T20 World Cup: इंग्लैंड के खिलाफ सेमी फाइनल से पहले चोटिल हुए रोहित शर्मा, प्रैक्टिस के दौरान लगी गेंद
सूर्यकुमार अच्छे फॉर्म में

भारतीय टीम के खिलाड़ियों के व्यक्तिगत फॉर्म पर डिविलियर्स ने कहा कि हर कोई अच्छा खेल रहा है. सूर्यकुमार अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं, विराट अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं. रोहित ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन वह पार्टी में जब आयेंगे तब वह सबसे ज्यादा मायने रखता है. वह एक शानदार खिलाड़ी हैं. पूरी बल्लेबाजी लाइन-अप और टीम प्रतिभाशाली है. मैं इंग्लैंड के खिलाफ उनके अच्छे खेल की उम्मीद कर रहा हूं, जो कि उनका सबसे बड़ा टेस्ट है. अगर वे सेमीफाइनल जीतते हैं, तो वे ट्रॉफी उठायेंगे.

विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन

विराट इस टूर्नामेंट में अब तक फॉर्म में हैं. अपने पांच मैचों में उन्होंने 123.00 की औसत और तीन अर्धशतकों से 246 रन बनाये हैं. इसमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की नाबाद क्लासिक पारी शामिल है. सूर्यकुमार यादव ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों में 75.00 की औसत से तीन अर्द्धशतकों के साथ 225 रन बना लिये हैं. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (10 विकेट), हार्दिक पांड्या (8 विकेट), मोहम्मद शमी (6 विकेट), भुवनेश्वर कुमार (4 विकेट) और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (6 विकेट) ने भी गेंदबाजी इकाई के रूप में शानदार काम किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें