‘IPL में गलत टीम से खेले एबी डिविलियर्स, उनका जूस नहीं निकला’, संजय मांजरेकर का चौंकाने वाला दावा
AB de Villiers: संजय मांजरेकर ने हैरान करने वाला दावा करते हुए कहा है कि एबी डिविलियर्स IPL में गलत टीम की ओर से खेले.
AB de Villiers: क्रिकेट मैदान के बाहर अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले संजय मांजरेकर ने फिर एकबार चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है, कि एबी डिविलियर्स IPL में अब तक गलत फ्रेंचाइजी वाली टीम से खेल रहे थे. अब यह ऐसा बयान है, जिस पर आंकड़ों को भी देखना होगा. डिविलियर्स ने 2008 में आईपीएल डेब्यू दिल्ली कैपिटल्स (तत्तकालीन दिल्ली डेयरडेविल्स) के साथ 2008 में किया, उसके बाद 2001 में वे रॉयल चैंलेंजर्स बंगलुरु के साथ 11 सीजन में खेले. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार के परफॉर्मेंस पर बात करने के दौरान मांजरेकर ने यह टिप्पणी की.
स्टार स्पोर्ट्स पर शो के दौरान यह पूछा गया कि क्या सूर्यकुमार ने ‘मिस्टर 360’ के रूप में एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ते हुए उनकी जगह ले ली है. इस सवाल पर संजय मांजरेकर ने कहा, “मैं हाँ कहूँगा, मैच जीतने वाले प्रभाव के कारण. एबी अविश्वसनीय था. लेकिन एबी की महानता यह थी कि उन्होंने टेस्ट में 50 का औसत बनाया. यहां तक कि वनडे में भी. इसलिए, वह एक अद्भुत खिलाड़ी हैं. लेकिन केवल तभी जब आप टी20 क्रिकेट को देखें; मैंने उन दोनों को बहुत देखा है.”
मांजरेकर ने कहा, “आईपीएल में डिविलियर्स कीअसली क्षमता सही तरीके से उपयोग नहीं किया गया. इसलिए, आईपीएल में हमें उनसे उतना दम नहीं मिला. आईपीएल में उन्होंने निश्चित रूप से ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी की. हालांकि मैं माफी चाहूंग, लेकिन एबी गलत फ्रैंचाइजी के लिए खेले. आईपीएल में हमने उनका उतना जूस नहीं निकाला. अगर वह कहीं और खेलते तो हम एबी डिविलियर्स की महानता देख सकते थे.”
कोल्डप्ले के कंसर्ट में दिखे जसप्रीत बुमराह, बैंड ने क्रिकेटर के लिए गाया स्पेशल गाना, देखें Video
दक्षिण अफ्रीकी आइकन एबी डिविलियर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में 2008 में दिल्ली कैपिटल्स (तब दिल्ली डेयरडेविल्स) के लिए आईपीएल में डेब्यू किया और उनके साथ तीन सीजन बिताए. आईपीएल 2011 की मेगा नीलामी में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) में शामिल हो गए और 2021 में रिटायर होने तक फ्रैंचाइजी के लिए 11 सीजन खेले. डिविलियर्स आईपीएल इतिहास में आरसीबी के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए 156 मैच खेले, जिसमें दो शतक और 37 अर्धशतक सहित 4491 रन बनाए.
आईपीएल में 251 छक्कों के साथ, डिविलियर्स लीग में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में पांचवें स्थान पर हैं. हालांकि, दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज कभी भी आईपीएल खिताब जीतने में कामयाब नहीं हुए. उन्होंने 2011 और 2016 में आरसीबी के साथ दो आईपीएल फाइनल में हिस्सा लिया, लेकिन दोनों ही मौकों पर हार का सामना करना पड़ा. अपने आईपीएल करियर में डिविलियर्स ने 184 मैच खेले, जिसमें 39.71 की औसत से 5162 रन बनाए. उन्होंने तीन शतक और 40 अर्धशतक भी दर्ज किए.
मोहम्मद सिराज और आशा भोसले की पोती के बीच क्या है रिश्ता? दोनों ने खुद कर दिया खुलासा
पाकिस्तान में कैसे होगी Champions Trophy? केवल 24 दिन बचे और स्टेडियम अब तक पूरे नहीं!