एबी डिविलियर्स ने संन्यास लेने की बतायी असल वजह, आईपीएल को लेकर क्रिकेटर ने कह दी बड़ी बात

दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अपने संन्यास के फैसले पर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि आईपीएल के 2021 में वे मानसिक रूप से परेशान रहे. उन्होंने कहा कि मैनें खेल को हमेशा आनंद के लिए खेला है. जहां दबाव हावी होने लगे वहां से आगे बढ़ जाना बेहतर होता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2022 6:29 PM

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्रशंसक यह देखने के लिए उत्सुक थे कि क्या फ्रेंचाइजी एबी डिविलियर्स को बरकरार रखेगी. लेकिन आरसीबी ने विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज के रूप में तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया. इसके बाद भी डिविलियर्स के प्रशंसक यह जानना चाहते थे कि क्या आरसीबी डिविलियर्स को नीलामी में वापस लायेगा.

लेकिन एबी डिविलियर्स ने सभी सवालों के जवाब के रूप में पिछले साल नवंबर में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी. हालांकि 37 वर्षीय मिस्टर 360 ने क्रिकेट से जुड़े रहने की इच्छा जतायी है. शायद वह एक कोच के रूप में आरसीबी से जुड़े रहना चाहते हैं. एबी डिविलियर्स ने यह खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 संस्करण के दौरान ही मन बना लिया था.

Also Read: एबी डिविलियर्स और ग्रीम स्मिथ पर लगा बड़ा आरोप, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड भी दोषी

डिविलियर्स ने कहा कि क्रिकेट हमेशा मेरे लिए आनंद देने वाला रहा है. लेकिन आईपीएल के दौरान लबे समय तक परिवार से अलग बायो बबल में रहना इस आनंद को बहुत जटिल बनाता था. डिविलियर्स ने टाइम्स लाइव के साथ बातचीत में कहा कि दो चरणों में हुए आईपीएल 2021 ने उन्हें शारीरिक रूप से कम लेकिन मानसिक रूप से अधिक प्रभावित किया.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने दोहराया कि उन्हें हमेशा खेल के प्रति प्यार था जो उन्हें खेलने और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता था. जिस क्षण उन्हें एहसास हुआ कि यह अब पहले जैसा नहीं रहा, यही वह समय था जब डिविलियर्स को लगा कि यह संन्यास लेने का सही समय है. और मैंने काफी सोच समझकर यह फैसला किया और अपने दस्ताने डाल दिये.

Also Read: एबी डिविलियर्स का फ्यूचर प्लान, बताया रिटायरमेंट के बाद भी आईपीएल और दक्षिण अफ्रीका से कैसे जुड़े रहेंगे

उन्होंने कहा कि मैंने खुद को उस पार्क में पाया जहां रन बनाना और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना वास्तव में उसके साथ जाने वाली हर चीज से मेल नहीं खाता था. यहीं से संतुलन बिगड़ने लगा और मुझे संन्यास का ध्यान आया. मैं कभी भी ऐसा व्यक्ति नहीं रहा जो अपनी क्षमता और अपने क्रिकेट कौशल की हर एक ऊर्जा को आगे बढ़ाने में विश्वास करता है. मैं हमेशा खेल को आनंद के लिए खेला हूं. और जिस क्षण से इस तरह की गिरावट शुरू हुई, मुझे पता था कि यह मेरे लिए आगे बढ़ने का समय है.

Next Article

Exit mobile version