Abhishek Sharma Net Worth: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में शानदार 135 रन बनाने वाले अभिषेक शर्मा की कमाई करोड़ों में है. 24 साल के युवा खिलाड़ी की कमाई मुख्य रूप से आईपीएल और विज्ञापनों से होती है. इसके साथ ही बीसीसीआई से भी अभिषेक को मैच खेलने के लिए फीस मिलती है.
बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में अभिषेक शर्मा ने ठोका दावा
अभिषेक शर्मा फिलहाल बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं हैं. लेकिन बीसीसीआई ने जो गाइडलाइन जारी किया है, उसके अनुसार अभिषेक शर्मा ग्रेड सी में शामिल हो गए हैं. इस श्रेणी में शामिल खिलाड़ियों को बीसीसीआई 1 करोड़ रुपये की सैलरी देता है. इस श्रेणी में खिलाड़ियों को शामिल होने के लिए 3 टेस्ट मैच या 6 वनडे मैच या फिर 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलना होता है. अभिषेक अभी तक 17 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.
अभिषेक की आईपीएल से होती है करोड़ों की कमाई
अभिषेक शर्मा आईपीएल में खेलकर करोड़ों रुपये की कमाई करते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा को 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.
इंटरनेशनल टी20 मैच खेलने पर मिलती है 3 लाख रुपये मैच फीस
बीसीसीआई एक अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने के लिए खिलाड़ियों को 3 लाख रुपये की सैलरी देता है. उस तरह से अभिषेक शर्मा को भी एक मैच खेलने पर 3 लाख की मैच फीस मिलती है.
यह भी पढ़ें: Watch Video: अभिषेक शर्मा ने अंग्रेजों से वसूला ‘लगान’, 37 गेंद पर शतक जड़ मचाया हड़कंप
इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अभिषेक शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक पारी खेल कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. उन्होंने 54 गेंदों में 13 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 135 रन की पारी खेली. उन्होंने 37 गेंदों में शतक जमाकर टी20 में सबसे तेज शतक जमाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा टी20 में सबसे ज्यादा निजी स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. इसके अलावा एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्का जमाने के मामले में भी अभिषेक भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने रोहित शर्मा के 10 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा है.