27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘पहली बार उड़ती चप्पल नहीं आई’, युवराज सिंह की तारीफ पर अभिषेक शर्मा का चुटीला रिस्पांस

Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ने मुंबई में खेले गए टी20 मैच में जबरदस्त खेल दिखाते हुए शतक लगाया. उनकी बल्लेबाजी की तारीफ उनके गुरू ने भी की. इस पर अभिषेक शर्मा ने ऐसी बात कह दी जो लोगों को काफी आकर्षित कर रही है.

Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ शानदार 135 रन की पारी के बाद युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के विशेष ट्वीट से बहुत खुशी हुई. उन्होंने मजाक में कहा कि वह अपने मेंटर का मैसेज देखकर खुश हैं, खासकर क्योंकि इस बार मैसेज के अंत में डांट या चप्पल मारने की धमकी नहीं थी. अभिषेक ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 में भारत के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने विस्फोटक शतक जड़ा और 2 विकेट भी लिए. उनकी पारी की सबसे खास बात यह थी कि वह अंत तक टिके रहे और टीम के लिए बड़ा स्कोर सुनिश्चित किया.

अपनी इस पारी के दौरान अभिषेक ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए और उनके मेंटर युवराज सिंह भी इस पर बेहद खुश नजर आए. इस युवा सलामी बल्लेबाज ने अपनी 54 गेंदों की पारी में 13 छक्के और 7 चौके लगाए, जिससे भारत ने 150 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. विश्व कप विजेता युवराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अभिषेक की तारीफ करते हुए लिखा, “बहुत बढ़िया खेला अभिषेक! यही वो जगह है जहां मैं तुम्हें देखना चाहता था. तुम पर गर्व है.”

युवराज ने मुझे उड़ता चप्पल नहीं भेजा

मैच के बाद अभिषेक ने कहा कि वह युवराज सिंह के इस मैसेज को देखकर बेहद खुश हैं, क्योंकि पहली बार ऐसा हुआ जब उनके मेंटर ने कोई ट्वीट किया और उसमें ‘फ्लाइंग चप्पल’ (चप्पल उड़ता हुआ इमोजी) जैसी धमकी नहीं दी. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह पहली बार है जब युवराज ने ऐसा ट्वीट किया है, जिसमें ‘मैं चप्पल भेज रहा हूं’ जैसी कोई बात नहीं लिखी. आखिरकार, वह मुझ पर गर्व महसूस कर रहे हैं. इसलिए, मैं बहुत खुश हूं.” 

ICC में क्यों बढ़ रहा है पक्षपात और भ्रष्टाचार? कन्कशन विवाद पर इंग्लैंड के दिग्गज का बड़ा आरोप

तुम भारत के लिए मैच जिताओगे

अभिषेक ने खुलासा किया कि उनके मेंटर युवराज सिंह हमेशा उन्हें सपोर्ट करते थे और उनमें विश्वास जताते थे. उन्होंने कहा, “तीन साल पहले, जब मैंने उनके साथ काम करना शुरू किया, तब उन्होंने मुझसे कहा था कि एक खिलाड़ी के रूप में शंकाएं आना स्वाभाविक है. लेकिन उन्होंने हमेशा मुझे भरोसा दिलाया कि एक दिन मैं वहां पहुंचूंगा और बेहतरीन प्रदर्शन करूंगा. उन्होंने मुझसे कहा था, ‘तुम भारत के लिए मैच जीतोगे.” 

भारतीय ओपनर ने यह भी कहा कि युवराज हमेशा उन्हें लंबी अवधि के लिए तैयार करने की बात कहते थे. “मुझे याद है कि COVID के दौरान हमारे ट्रेनिंग कैंप में, युवराज बार-बार कहते थे, ‘छोटे लक्ष्य मत सोचो. मैं तुम्हें लंबी रेस के लिए तैयार कर रहा हूं.’ अब जब सब कुछ एक साथ आ रहा है, तो मैं बहुत खुश हूं,” अभिषेक ने कहा को इस शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला.

अभिषेक शर्मा के तूफान में मुकेश अंबानी का फैन मोमेंट, तालियां बजाकर किया स्वागत, देखें Video

हार के बाद निराश डी गुकेश, आसमान ही ताकता रह गया चैंपियन, प्रज्ञानंदा ने विश्व विजेता को मात देकर चौंकाया, Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें