Women’s T20 Asia Cup 2022: भारत का सामना सात अक्टूबर को पाकिस्तान से, देखें पूरा शेड्यूल

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने महिला एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया है. भारत का अपने चीर प्रतिद्वंद्वि पाकिस्तान से सात अक्टूबर को मुकाबला होगा. भारत को अपना पहला मुकाबला एक अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलना है. इस टूर्नामेंट का फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जायेगा.

By AmleshNandan Sinha | September 20, 2022 11:32 PM

कुआलालंपुर : भारतीय महिला टीम अगले महीने बांग्लादेश के सिलहट में शुरू होने वाले महिला टी-20 एशिया कप में सात अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी. एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) अध्यक्ष जय शाह ने मंगलवार को यह घोषणा की. एक अक्टूबर से शुरू होने वाले इस 15 दिवसीय टूर्नामेंट में सात टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट राउंड रॉबिन आधार पर खेला जायेगा जिसमें शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.

अफगानिस्तान की नहीं है महिला टीम

इसमें भाग लेने वाली टीमें भारत, पाकिस्तान, मेजबान बांग्लादेश, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), थाईलैंड और मलेशिया हैं. तालिबान के सत्ता में आने के बाद से अफगानिस्तान की कोई महिला टीम नहीं है. भारत अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ करेगा. फिर भारतीय टीम तीन अक्टूबर को मलेशिया और चार अक्टूबर को यूएई से भिड़ेगी.

Also Read: Asia Cup 2022 Final: एशिया कप चैंपियन श्रीलंका पर हुई धनवर्षा, जानें किसे कितनी मिली प्राइज मनी
15 अक्टूबर को होगा फाइनल

लगातार दो दिन खेलने के बाद टीम सात अक्टूबर को पाकिस्तान के सामने होगी. भारत राउंड रॉबिन मैच में आठ अक्टूबर को बांग्लादेश और 10 अक्टूबर को थाईलैंड से खेलेगा. हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम 10 दिन में छह लीग मैच खेलेगी. फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जायेगा.


यहां देखें पूरा शेड्यूल 

एक अक्टूबर – बांग्लादेश बनाम थाईलैंड, भारत बनाम श्रीलंका.

दो अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम मलेशिया, श्रीलंका बनाम यूएई.

तीन अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, भारत बनाम मलेशिया.

चार अक्टूबर – श्रीलंका बनाम थाईलैंड, भारत बनाक यूएई.

पांच अक्टूबर – यूएई बनाम मलेशिया.

छह अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम थाईलैंड, बांग्लादेश बनाम मलेशिया.

सात अक्टूबर – थाईलैंड बनाम यूएई, भारत बनाम पाकिस्तान.

आठ अक्टूबर – श्रीलंका बनाम मलेशिया, भारत बनाम बांग्लादेश.

नौ अक्टूबर – थाईलैंड बनाम मलेशिया, पाकिस्तान बनाम यूएई.

10 अक्टूबर – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, भारत बनाम थाईलैंड.

11 अक्टूबर – बांग्लादेश बनाम यूएई, पाकिस्तान बनाम श्रीलंका.

13 अक्टूबर – पहला सेमीफाइनल और दूसरा सेमीफाइनल.

15 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला.

Next Article

Exit mobile version