ऑस्ट्रेलियाई महान विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने गुरुवार को कहा कि वह चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अपने क्रिकेटरों को देश से बाहर टी-20 लीग में भाग लेने की अनुमति दे. अभी बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों को विदेश की टी-20 लीग जैसे ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में भाग लेने की अनुमति नहीं देता ताकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की विशिष्टता बरकरार रहे.
गिलक्रिस्ट ने पत्रकारों से कहा, यह शानदार होगा अगर भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में खेलने की अनुमति दी जाये. मैं व्यक्तिगत रूप से महसूस करता हूं कि इससे आईपीएल की चमक फीकी नहीं होगी. इससे ‘ब्रांड’ के तौर वे विकास ही करेंगे, अगर भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका में खेल पायें. उन्होंने कहा, लेकिन चुनौती यही है कि हम सभी एक ही समय में अपने घरेलू सत्र खेल रहे हैं इसलिए यह मुश्किल चीज है.
Also Read: आईपीएल के लिए एफटीपी मसौदे में आईसीसी ने निर्धारित किया ढाई महीने का समय, पीसीबी को झटका
गिलक्रिस्ट ने एक दिन पहले विश्व क्रिकेट में आईपीएल फ्रेंचाइजी के बढ़ते दबदबे पर सवाल उठाये थे. हालांकि तीन बार के विश्व कप विजेता ने कहा कि वह दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग के खिलाफ नहीं थे. उन्होंने पूछा, मैं आईपीएल की आलोचना नहीं कर रहा, लेकिन भारतीय खिलाड़ी बिग बैश लीग में आकर क्यों नहीं खेलते? मुझे इसका कभी भी ईमानदार जवाब नहीं मिला कि कुछ लीग दुनिया में प्रत्येक खिलाड़ी को खिला रही हैं? कोई भी भारतीय खिलाड़ी अन्य टी-20 लीग में क्यों नहीं खेलता? मैं इसे उकसाने के हिसाब से नहीं कह रहा, लेकिन यह वाजिब सवाल है?
बता दें कि भारत में होने वाले आईपीएल के लिए आईसीसी भी ढाई महीनें का अलग विंडो देने पर विचार कर रहा है. इस दौरान कोई भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले नहीं खेले जायेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हालांकि इसका विरोध कर रहा है. क्योंकि आईपीएल में पाकिस्तानी क्रिकेटर प्रतिबंधित हैं. बाकी लगभग सभी देश के क्रिकेटरों को इसमें भाग लेने की अनुमति है.
Also Read: लुंगी एनगिडी ने की एमएस धोनी की जमकर तारीफ, आईपीएल में खुद पर विश्वास जताने के लिए कहा शुक्रिया