15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिन के फैन ने अडानी को कहा शुक्रिया, पैरा-क्रिकेटर आमिर हुसैन ने बताई दिल की बात

Adani Foundation। जम्मू कश्मीर के पैरा क्रिकेटर आमिर हुसै लोने ने अडानी फाउंडेशन को मदद के लिए शुक्रिया कहा है. अडानी फाउंडेशन ने उनको क्रिकेट अकादमी के लिए करीब 68 लाख करोड़ का डोनेशन दिया है.

Adani Foundation। जम्मू-कश्मीर के पैरा-क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन इस बात से बेहद खुश हैं कि बच्चों के लिए क्रिकेट अकादमी खोलने का उनका सपना आखिरकार पूरा हो रहा है. आमिर जब वह आठ साल के थे, तब अपने पिता की मिल में हुई दुर्घटना में उन्होंने अपने दोनों हाथ गंवा दिए थे, लेकिन उन्होंने अपनी विकलांगता को कभी भी क्रिकेट के प्रति अपने प्यार में बाधा नहीं बनने दिया. उनका खेलने का तरीका अनोखा है. वह गेंदबाजी के लिए अपने पैरों का और बल्लेबाजी के लिए कंधे और गर्दन का इस्तेमाल करते हैं. 34 वर्षीय आमिर 2013 से पेशेवर क्रिकेट खेल रहे हैं. उनकी लगन ने उन्हें भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से भी मिलाया, जिनके वह बहुत बड़े फैन हैं.

आमिर का जीवन चुनौतियों से भरा रहा है, खासकर पैरा-क्रिकेट से जीविका चलाना. फिर भी वह क्रिकेट के प्रति समर्पित रहे हैं. उनके असाधारण कौशल किसी की नजरों से छुपी नहीं है. इस साल की शुरुआत में, अदानी समूह के चेयरमैन गौतम अदानी ने एक्स पर एक पोस्ट में उनके कभी हार न मानने वाले जज्बे को सलाम किया. उन्होंने कहा कि अदानी फाउंडेशन उनके इस अनोखे सफर में हर संभव सहायता प्रदान करेगा. अब, अडानी फाउंडेशन ने उनके अकादमी को बड़ी रकम प्रदान की है.

Also Read…

भारत को राहत! सीरीज में 2 शतक जड़ चुके स्टार कंगारू बल्लेबाज बॉक्सिंग डे टेस्ट से हो सकते हैं बाहर

कौन हैं Tanush Kotian, जिन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ली अश्विन की जगह

फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ प्रीति ने इस बात की पुष्टि की है. प्रीति ने आमिर को लिखे पत्र में कहा, “मुझे यह जानकर खुशी हुई कि आप अनंतनाग में अपने गांव में एक समर्पित क्रिकेट सुविधा के निर्माण के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास और प्रतिबद्धता दिखा रहे हैं. मुझे बताया गया है कि यह सुविधा क्षेत्र के उभरते क्रिकेटरों, जिनमें विशेष रूप से सक्षम खिलाड़ी भी शामिल हैं, की मदद करेगी. यह वास्तव में एक सराहनीय प्रयास है.”

प्रीति ने लिखा, “जैसा कि मैंने आपको लिखे अपने पिछले पत्र में उल्लेख किया था कि गौतम अडानी आपके साहस और अदम्य साहस से प्रभावित हैं. जिस तरह से आपने सभी बाधाओं को पार करते हुए विजय प्राप्त की, उससे वे व्यक्तिगत रूप से प्रेरित हैं. अदाणी समूह, हमेशा की तरह, आपकी प्रेरणादायक यात्रा में आपके साथ खड़ा है और एक बार फिर आपके सपनों को पूरा करने में अपना विनम्र योगदान दे रहा है.”

पत्र में आगे कहा गया, “अदाणी समूह की सामाजिक कल्याण और विकास शाखा अदाणी फाउंडेशन आपके गांव में एक इनडोर क्रिकेट सुविधा के निर्माण के लिए 67.60 लाख रुपये (67 लाख साठ हजार रुपये) का योगदान दे रही है.” आमिर इस बात से बहुत खुश हैं कि उनके संघर्ष को अंततः पुरस्कार मिला. अडानी फाउंडेशन ने उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान की, जिससे उन्हें अपना जीवन और करियर पुनर्जीवित करने में मदद मिलेगी. आमीर की प्रतिभा से महान सचिन भी काफी प्रभावित हुए थे और उनके साथ क्रिकेट भी खेली थी. उन्होंने अपना एक बैट भी उन्हें गिफ्ट किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें