17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AFG vs ZIM: राशिद खान की टेस्ट में दुबारा हुई इंट्री, जिम्बाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान टीम का ऐलान

AFG vs ZIM: अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान की टेस्ट टीम में फिर वापसी हो गई है. उन्होंने आखिरी बार टेस्ट मैच मार्च 2021 में खेली थी. वह जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट के लिए टीम में चुने गए हैं.

AFG vs ZIM: अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान मार्च 2021 के बाद दुबार टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है. राशिद ने मार्च 2021 में अबू धाबी में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने के बाद से अपने देश के लिए लाल गेंद वाला क्रिकेट नहीं खेला है. अब 26 वर्षीय खिलाड़ी उसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ वापसी करने के लिए तैयार हैं, जिससे आखिरी बार खेला था.

AFG vs ZIM: राशिद खान ने खेले हैं केवल 5 टेस्ट

राशिद खान को 26 दिसंबर से शुरू होने वाली सीरीज के लिए 18 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया गया है. अफगानिस्तान के लिए 200 से अधिक सीमित ओवरों के मैच खेलने वाले राशिद ने अपने प्रतिष्ठित करियर में सिर्फ 5 टेस्ट मैच खेले हैं और 22.35 की औसत से कुल 34 विकेट लिए हैं. राशिद की वापसी से अफगानिस्तान की टीम में सात नये खिलाड़ी हो गए हैं. इनमें शीर्ष क्रम के बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल, तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर इस्मत आलम और बाएं हाथ के स्पिनर जहीर शहजाद भी शामिल हैं.

IND vs AUS: ‘हम एक-दूसरे पर उंगली नहीं उठाते’, साथी खिलाड़ियों के सपोर्ट में उतरे बुमराह

IND vs AUS: ‘आपको गूगल करना चाहिए’, जसप्रीत बुमराह ने कर दी रिपोर्टर की बोलती बंद

AFG vs ZIM: 18 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा

अफगानिस्तान के अंतरिम मुख्य चयनकर्ता अहमद शाह सुलेमानखिल ने टेस्ट टीम में राशिद का स्वागत करते हुए खुशी जताई और उनका मानना ​​है कि टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार है. आईसीसी के एक विज्ञप्ति में अहमद शाह के हवाले से कहा गया, “राशिद खान की टेस्ट टीम में वापसी हुई है, जो हमारे लाल गेंद के खेल के लिए एक आशाजनक संकेत है. टीम के बाकी सदस्यों ने हाल ही में नांगरहार प्रांत में अच्छी तैयारी की, जिसमें 19 खिलाड़ियों और सभी सहायक कर्मचारियों ने खिलाड़ियों के साथ काम किया और श्रृंखला के लिए पूरी तैयारी सुनिश्चित की.”

AFG vs ZIM: चयनकर्ता को जीत का भरोसा

चयनकर्ता अहमद शाह ने कहा, “हमने पूरी प्रक्रिया पर नजर रखी है और टीम का चयन किया है जिसमें कई नए चेहरे शामिल हैं, जिनमें इस्मत आलम, बशीर अहमद और जहीर शहजाद शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में अहमद शाह अब्दाली एफसी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है.”

AFG vs ZIM: सीरीज का कार्यक्रम और अफगानिस्तान की टीम

पहला टेस्ट : 26-30 दिसंबर, बुलावायो.
दूसरा टेस्ट : 2-6 जनवरी, बुलावायो.
अफगानिस्तान टेस्ट टीम : हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), इकराम अलिखाइल (विकेटकीपर), अफसर जजई (विकेटकीपर), रियाज हसन, सेदिकुल्लाह अटल, अब्दुल मलिक, बहीर शाह महबूब, इस्मत आलम, अजमतुल्लाह उमरजई, जहीर खान. जिया उर रहमान अकबर, जहीर शहजाद, राशिद खान, यामीन अहमदजई, बशीर अहमद अफगान, नवीद जादरान, फरीद अहमद मलिक.
रिजर्व : नासिर जमाल, जिया उर रहमान शरीफी, इब्राहिम अब्दुलरहीमजई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें