15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैक्सवेल की आंधी में उड़ गए अफगानिस्तानी पठान

ग्लेन मैक्सवेल के नाबाद दोहरे शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच गया है. 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को सात झटके 100 रन के अंदर लगे. फिर मैक्सवेल का तूफान आया और कंगारू जीत गए.

ग्लेन मैक्सवेल के 201 रनों की नाबाद तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को अफगानिस्तान को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा रन चेज किया है. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इब्राहिम जादरान के शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा लक्ष्य दिया. ऑस्ट्रेलिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 292 रन बनाने थे. अफगान‍िस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक अहम मुकाबला खेला गया. अफगान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 291 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के चौथे बड़े उलटफेर करने के इरादों पर पानी फेरते हुए 3 विकेट से मात दे दी है.

On the basis of Glenn Maxwell’s unbeaten stormy innings of 201 runs, Australia defeated Afghanistan by three wickets on Tuesday and entered the semi-finals. Australia has made the biggest run chase in the World Cup. Batting first, Afghanistan gave Australia the biggest target in the World Cup on the basis of Ibrahim Zadran’s century. Australia had to score 292 runs in 50 overs to win this match. An important match was played between Afghanistan and Australia at Wankhede Stadium in Mumbai. The Afghan team won the toss and batted first and scored 291 runs. The Australian team has defeated Afghanistan by 3 wickets, spoiling its plans to cause a fourth major upset in the World Cup 2023.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें