आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान ने किया टीम का ऐलान, मोहम्मद नबी करेंगे कप्तानी
अफगानिस्तान ने आईसीसी टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में 15 खिलाड़ियों को चुना गया है. हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप 2022 में टीम में जो खिलाड़ी थे, उनमें से अधिकतर को मौका दिया गया है. एशिया कप 2022 में टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था.
अफगानिस्तान ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. अफगानिस्तान ने इस बड़े इवेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. मोहम्मद नबी को टीम का कमान सौंपा गया है. अफगानिस्तान का पहला मुकाबला वर्ल्ड कप टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को खेला जायेगा. मोहम्मद नबी की कप्तानी में टीम ने एशिया कप 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था.
एशिया कप में टीम का रहा शानदार प्रदर्शन
हाल ही में संपन्न आयोजित एशिया कप के लिए अफगानिस्तान टीम का हिस्सा रहे 17 खिलाड़ियों में से, समीउल्लाह शिनवारी, हशमतुल्ला शाहिदी, अफसर जजई, करीम जनत और नूर अहमद ने मध्यक्रम के बल्लेबाज दरवेश रसूली, लेग स्पिनिंग ऑलराउंडर कैस अहमद और दाएं हाथ के तेज सलीम सफी ने 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप टीम में जगह बनायी है.
🚨 BREAKING NEWS 🚨
Afghanistan Cricket Board today announced its 15-member squad for the ICC @T20WorldCup 2022, which will be played from 16th October to 13th November in Australia.
More: https://t.co/1x7it7hx5w pic.twitter.com/ToTKvyCzM4
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 15, 2022
Also Read: अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान ने की असिफ अली को एशिया कप से बैन करने की मांग, मैदान पर किया था झगड़ा
दरवेश रसूली ने चोट के बाद की वापसी
22 साल के रसूली ने इस साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. एक उंगली की चोट से उबरने और शपजीजा क्रिकेट लीग 2022 में प्रभावशाली प्रदर्शन करने के बाद टीम में जगह बनायी. कैस अहमद ने टीम में वापसी की, आखिरी बार मार्च 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 आई खेली थी, जबकि 20 वर्षीय सफी ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय कॉल-अप हासिल किया है.
वर्ल्ड कप के लिए चुनी मजबूत टीम
इसके अलावा अफसर जजई, शराफुद्दीन अशरफ, रहमत शाह और गुलबदीन नायब को रिजर्व के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा कि एशिया कप टीम, वर्ल्ड कप के लिए चीजों को अच्छी तरह से तैयार करने का एक बहुत अच्छा अवसर था. दरवेश रसूली चोट (टूटी हुई उंगली) से उबर गये हैं और हम उन्हें वर्ल्ड कप टी-20 के लिए टीम में लेकर खुशी हुई है.
Also Read: PAK vs AFG : अफगानिस्तान पर रोमांचक जीत के साथ पाकिस्तान ने एशिया कप फाइनल का कटाया टिकट
तेज गेंदबाजी पर विशेष ध्यान
विज्ञप्ति में आगे कहा गया कि चूंकि ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के लिए और अधिक समर्थन प्रदान करती हैं, इसलिए हमने सलीम सफी को जोड़ा है. इनके आने से हमारे गेंदबाजी विभाग में और तेजी लाने में मदद मिलेगी. कुल मिलाकर हमने इस आयोजन के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध खिलाड़ियों को चुना है और हमें उम्मीद है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे और देश का बेहतर प्रतिनिधित्व करेंगे.
ये है टीम
मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान (उपकप्तान), रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, मुजीब उर रहमान, नवीन अहमद हक, कैस, राशिद खान, सलीम सफी और उस्मान गनी.
रिजर्व खिलाड़ी : अफसर जजई, शराफ़ुद्दीन अशरफ, रहमत शाह और गुलबदीन नायब.