24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: एक ओवर में 7 छक्के जड़कर अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने मचाई तबाही, बटोरे 48 रन, वीडियो वायरल

Sediqullah Atal: काबुल प्रीमियर लीग में अफगानिस्तान के युवा बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने एक ओवर में 7 छक्के जमाने का कारनामा कर दिखाया. इसी के साथ सेदिकुल्लाह ने टीम इंडिया के सिक्सर किंग कहे जाने वाले युवराज सिंह का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया. उन्होंने इस मैच में 118 रनों की पारी खेली.

Afghanistan Batter Smashed 7 Sixes In An Over: अफगानिस्तान के 21 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल (Sediqullah Atal) ने एक ओवर में 7 छक्के जड़ाकर तहलका मचा दिया है. उन्होंने अफगानिस्तान में खेले जा रहे काबुल प्रीमियर लीग में यह कारनामा किया. शाहीन हंटर्स की तरफ से खेलते हुए सदिकुल्लाह अटल ने अबासिन डिफेंडर्स के गेंदबाज आमिर जजई के एक ही ओवर में 7 लंबे छक्के जड़ दिए. टी20 क्रिकेट में ये नया रिकॉर्ड है. इस ओवर में 7 छक्के के अलावा एक गेंद वाइड होकर बाउंड्री में चली गई. इस तरह ओवर में कुल 48 रन बने. सेदिकुल्लाह ने इस मैच में नाबाद 118 रन बनाए उन्होंने 56 गेंदों की इस पारी में 7 चौके और 10 छक्के जड़े. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं.

सेदिकुल्लाह अटल ने ओवर में जड़े 7 छक्के लगे

काबुल प्रीमियर लीग का यह 10वां ही मैच था, जिसमें शाहीन हंटर्स और अबासिन डिफेंडर्स की टीमें आमने-सामने थी. डिफेंडर्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था. उसका यह फैसला सही भी दिख रहा था क्योंकि उसके गेंदबाजों ने सिर्फ 29 रन पर 3 विकेट चटका दिए थे. लेकिन नंबर 4 पर उतरे कप्तान सेदिकुल्लाह अटल ने पहले एक छोर से टीम की पारी संभाला और फिर विस्फोटक पारी खेली. शाहीन हंटर्स की पारी के 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आए आमिर जजाई को लगातार 7 छक्के जड़ दिए. इसमें जजाई ने एक नो-बॉल फेंकने के साथ एक वाइड गेंद भी फेंकी थी. आमिर जजाई ने अपने इस ओवर में कुल 48 रन लुटा दिए. सेदिकुल्लाह की इस पारी के दम पर शाहीन टीम ने 206 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

ऐसा रहा ओवर का हाल

पहली गेंद- नो बॉल – 6 रन (कुल 7 रन)
पहली गेंद- वाइड- 4 रन (कुल 5 रन)
पहली गेंद- 6 रन
दूसरी गेंद- 6 रन
तीसरी गेंद- 6 रन
चौथी गेंद- 6 रन
पांचवीं गेद- 6 रन
छठी गेंद- 6 रन

दूसरी टीम 121 रन पर सिमट गई

वहीं 219 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी अबासिन डिफेंडर्स की टीम 121 पर सिमट गई और मैच 92 रन से हार गई. सदिकुल्लाह अटल को तूफानी शतक के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. इस मुकाबले में उन्होंने मैदान के चारों तरफ शॉट खेले और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.

अफगानिस्तान के लिए डेब्यू कर चुके हैं सदिकुल्ला अटल

आपको बता दें कि सदिकुल्लाह अटल ने 27 मार्च 2023 को पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान के लिए टी20 में डेब्यू किया था. वह एकमात्र टी20 में 11 रन बनाकर आउट हुए थे. अटल के इस कारनाम के बाद उन्हें जल्द ही नेशनल टीम में फिर से मौका मिल सकता है.

ऋतुराज गायकवाड़ भी जड़ चुके हैं एक ओवर में 7 छक्के

बता दें एक ओवर में 7 छक्के जड़ने का कारनामा भारतीय युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ भी कर चुके हैं. उन्होंने 2022-23 के विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह कारनामा किया. महाराष्ट्र के बल्लेबाज गायकवाड़ ने यहां शिवा सिंह की नो बॉल समेत कुल 7 गेंदों पर 7 छक्के जड़कर यह कारनामा किया था.

युवराज सिंह ने एक ओवर में लगाये थे 6 छक्के

सदिकुल्ला अटल ने एक ओवर में 7 छक्के ठोककर टीम इंडिया के सिक्सर किंग कहे जाने वाले युवराज सिंह का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया. युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2007 में इंटरनेशनल मुकाबले में 1 ओवर में 6 छक्के लगाए थे. वहीं अटल ने लोकल टी20 लीग में 7 छक्के लगाकर उन्हें पीछे छोड़ दिया. युवराज ने 2007 के टी20 विश्व कप मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में यह कारनामा किया था.

Also Read: IND vs WI: टीम इंडिया की शर्मनाक हार पर भड़के फैंस, कोच राहुल द्रविड़ को बर्खास्त करने की उठी मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें