12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार ये टीम कर रही है डेब्यू , छुड़ा सकती है बड़ी-बड़ी टीमों का पसीना

पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल आठ टीम भाग ले रही हैं. पहली बार अफगानिस्तान टीम इस चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बनेगी. क्वालीफाई करने वाली आठ टीमों में अफगानिस्तान का नाम भी है. उन्होंने छठे स्थान पर रहते हुए अपने विश्व कप अभियान को समाप्त किया है.

विश्व कप 2023 अभियान अपनी समाप्ति की और प्रस्थान कर चुका है. भारत ने अपने लीग मुकाबले को अजय रहते हुए समाप्त किया है. भारत की धरती पर खेली जा रही विश्व कप अभियान काफी रोमांचक मोड़ ले चुका है. पाकिस्तान एक बार फिर विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की करने में सफल नहीं हो पाया. वहीं कुल 10 टीमों में से भारत , दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल मुकाबले के लिए अपनी जगह पक्की की है. विश्व कप 2023 की समाप्ति के बाद 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अभियान में कुल आठ टीमें भाग लेंगी. पिछले महीने की शुरुआत में, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने यह खुलासा करते हुए कहा था कि भारत में विश्व कप टूर्नामेंट के प्रारंभिक दौर के अंत में शीर्ष आठ टीमें आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफिकेशन में जगह बनाएंगी. बता दें, पहली बार अफगानिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बनेगी. क्वालीफाई करने वाली आठ टीमों में अफगानिस्तान का नाम भी है. उन्होंने छठे स्थान पर रहते हुए अपने विश्व कप अभियान को समाप्त किया है.

चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तानी टीम कर सकती है बड़ा उलटफेर

विश्व कप के दौरान अफगानिस्तान टीम ने सभी क्रिकेट प्रेमीयों और टीमों को अपने प्रदर्शन से बहुत चौकाया है. विश्व कप के लीग मुकाबलों में खेले गया नौ मैचों में टीम ने चार मुकाबलों में जीत दर्ज की. टीम का प्रदर्शन अभियान के दौरान काफी बेहतरीन रहा. टीम को पहले खेले गए दो मुकाबलों में बांग्लादेश और भारत से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद अफगानिस्तान की टीम ने गत  चैंपियन टीम इंग्लैंड को 69 रनों से मात देकर सभी को चौका दिया. अफगानिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम को भी धूल चटाया है. तीन लगातार जीत के साथ टीम ने बेहतरीन कमबैक तो किया पर अपने आठवें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीती हुई पारी को हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई.

Also Read: भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले से पहले जानें, मुंबई के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट
इन आठ टीमों को मिलेगा चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका

भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी जगह पक्की करने वाली पहली टीमों में से एक है. क्योंकि भारतीय टीम ने विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह सबसे पहले पक्की की थी. बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी आठ साल बाद फिर एक बार खेला जाना है. भारत एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के लिए पूरी तरह तैयार है. भारतीय टीम के अलावा दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेगी. पांचवें स्थान पर रहने वाली पाकिस्तान टीम मेजबान देश होने के कारण पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है, जबकि छठे स्थान पर रहने वाली अफगानिस्तान अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ विश्व कप प्रदर्शन के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार खेलने के लिए तैयार है.

श्रीलंका और ओर नीदरलैंड नहीं कर सकी चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई

विश्व कप अभियान के दौरान श्रीलंका और नीदरलैंड टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा. श्रीलंका  ने खेले गए नौ मुकाबले में से दो में जीत दर्ज की और सात में  हार का सामना किया. वहीं नीदरलैंड की टीम भी नौ मुकाबले में से दो में जीत दर्ज और सात में हार दर्ज की है. इस लिए ये दो टीमें नौवें और दसवें स्थान पर रही और क्वालिफिकेशन में जगह नहीं बना पाई. बांग्लादेश ने भी नौ मुकाबलों में से दो जीती परंतु टीम का रन रेट इन दोनों से बेहतर होने के कारण टीम क्वालीफाई कर गई. लीग मैच के समाप्ति के बाद बांग्लादेश टीम की नेट रन रेट -1.087 है जो की इन दोनों टीमों से अधिक है.

Also Read: फीफा वर्ल्ड कप विजेता ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं, भारतीय टीम की जर्सी पहन शेयर किया वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें