Asia Cup 2022: पाकिस्तानियों को कूटने वाले अफगान फैंस ने लगाये ‘भारत जिंदाबाद’ के नारे, देखें वीडियो
एशिया कप में गुरुवार को हुए भारत-अफगानिस्तान मैच के दौरान स्टेडियम में दोनों देशों के फैंस गले मिले और साथ ही भारत-अफगानिस्तान जिंदाबाज के नारे लगाये.
एशिया कप (Asia Cup 2022) से बाहर हो चुकी भारतीय टीम ने अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान को 101 रनों से हराया था, लेकिन इस मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बिते भारत-अफगानिस्तान मैच के दौरान दोनों टीमों के फैंस के बीच गजब का भाईचारा देखने को मिला. इस वायरल वीडियो में दोनों देशों के फैंस एक-दूसरे से गले मिलने के बाद भारत और अफगानिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. बता दें कि इससे ठीक एक दिन पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा था.
स्टेडियम में लगे भारत-अफगानिस्तान जिंदाबाज के नारे
दरअसल, अफगानिस्तान के एक ट्विटर यूजर ने यह वीडियो शेयर किया है. इस वीडियों में भारत और अफगानिस्तान के फैंस आपस में गले मिल रहे हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हबीब खान नाम के ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा कि अफगानिस्तान और भारत मैच के दौरान दोनों देशों के फैंस के दरम्यान भाईचारा देखने को मिला. साथ ही दोनों देशों के फैंस आपस में गले मिलने के बाद भारत जिंदाबाज और अफगानिस्तान जिंदाबाज के नारे लगाते नजर आ रहे हैं.
Spirit of brotherhood. Afghan and Indian fans during #AFGvsIND cricket match. 🇦🇫🇮🇳 pic.twitter.com/UweUaAwUwi
— Habib Khan (@HabibKhanT) September 9, 2022
After the Afg Pak World Cup match last year I decided I would never watch another game between these two teams at the stadium. pic.twitter.com/JrJnpmUP09
— Twitt.Arhum (@arhuml92) September 7, 2022
Also Read: SL vs PAK, Asia Cup 2022 : श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, गेंदबाजों और निसंका ने दिलायी जीत
पाकिस्तान-अफगानिस्तान के फैंस भिड़े
इससे पहले बुधवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम आमने-सामने थी. इस मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी भी मैदान पर भिड़ गए. वहीं मैच के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के फैंस भी आमने-सामने हो गए थे. इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा था. बता दें कि भारत और अफगानिस्तान दोनों टीमें एशिया कप 2022 फाइनल के रेस से बाहर हो चुकी है. वहीं श्रीलंका और पाकिस्तान टॉप दो में जगह बनाने में कामयाब रहे. अब एशिया कप 2022 के फाइनल में 11 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होगी.