World Cup 2023: अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड को 69 रन से रौंदा

Afghanistan won by 69 runs दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान के 284 रन का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 40.3 ओवर में केवल 215 रन पर ऑल आउट हो गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 49.5 ओवर में 284 रन पर ऑल आउट हो गई थी.

By ArbindKumar Mishra | October 15, 2023 9:53 PM

England Vs Afghanistan, ICC ODI World Cup 2023 Match 13: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 13वें मैच में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रन से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है. अफगानिस्तान की इस जीत ने वर्ल्ड कप का रोमांच बढ़ा दिया है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान के 284 रन का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 40.3 ओवर में केवल 215 रन पर ऑल आउट हो गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 49.5 ओवर में 284 रन पर ऑल आउट हो गई थी. अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने 3-3 विकेट चटकाए. जबकि मोहम्मद नबी ने दो विकेट लिए. फजलहक फारूकी और नवीन-उल-हक ने भी एक-एक विकेट चटकाए. जबकि इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक रन हैरी ब्रूक ने बनाए. ब्रूक ने 66 रनों की पारी खेली. जबकि डेविड मलान ने 32 रन बनाए.

गुरबाज और इकराम की धाकड़ बल्लेबाजी, इंग्लैंड को दिया 285 का लक्ष्य

सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के 57 गेंद में 80 रन की मदद से अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को विश्व कप 2023 के मैच में 284 रन बनाये. अफगानिस्तान की टीम एक गेंद बाकी रहते आउट हो गई. उसके लिये गुरबाज ने 57 गेंद में 80 रन बनाये जिसमें आठ चौके और चार छक्के शामिल थे. भारतीय टीम का मैच नहीं होने पर भी अरुण जेटली स्टेडियम पर भारी तादाद में दर्शक थे जो अफगानिस्तान का समर्थन कर रहे थे. गुरबाज के अलावा इकराम अलीखिल ने 66 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 58 रन बनाये जबकि निचले क्रम पर अनुभवी मुजीबुर रहमान ने 16 गेंद में 28 रन की आक्रामक पारी खेली.

Also Read: World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के लिए अब हर मैच फाइनल जैसा, कप्तान पैट कमिंस ने भी मानी यह बात

अफगानिस्तान ने बल्लेबाजी में किया शानदार प्रदर्शन

पहले दोनों मैच हार चुकी अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर ठोस शुरुआत की. पहले दोनों मैचों में नाकाम रहे गुरबाज और इब्राहिम जदरान ने पहले विकेट की साझेदारी में 114 रन जोड़े. गुरबाज खास तौर पर जबर्दस्त फॉर्म में थे जिन्होंने तीसरे ही ओवर में क्रिस वोक्स को छक्का लगाकर अपने तेवर जाहिर किये. अफगानिस्तान के 50 रन 39 गेंद में बने. गुरबाज ने नौवें ओवर में सैम कुरेन को कवर्स और स्कवेयर लेग में चौका लगाने के बाद मिडविकेट पर छक्का जड़कर 20 रन निकाले. इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कुरेन की जगह आदिल रशीद को गेंद सौंपी. गुरबाज ने 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर रशीद को चौका लगाकर 33 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. अफगानिस्तान के सौ रन 77 गेंद में बने. खतरनाक हो रही इस साझेदारी को रशीद ने 17वें ओवर में तोड़ा जब जो रूट को कैच देकर जदरान (28) पवेलियन लौटे. इसके बाद से अफगानिस्तान के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी.

Also Read: World Cup 2023: इस बार 2019 वर्ल्ड कप का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा, देखें आंकड़े

19वें ओवर में अफगानिस्तान को दोहरा झटका लगा

उन्नीसवें ओवर में अफगानिस्तान को दोहरे झटके लगे जब रशीद ने चौथी गेंद पर रहमत शाह (3) को आगे बढकर खेलने के लिये ललचाया और बटलर ने स्टम्पिंग करने में कोई चूक नहीं की. अगली गेंद पर गुरबाज दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए और शतक से वंचित रह गए. रशीद की गेंद पर हशमतुल्लाह शाहिदी ने शॉट खेला और रन के लिये दौड़े लेकिन मिडविकेट से फील्डर ने जब दूसरे छोर पर गिल्लियां बिखेरी तो डाइव लगाकर भी गुरबाज क्रीज तक नहीं पहुंच सके. एक समय पर बिना किसी नुकसान के 114 रन के बाद अफगानिस्तान ने चार विकेट 38 रन के भीतर गंवा दिये. अजमतुल्लाह उमरजई (19) को लियाम लिविंगस्टोन ने वोक्स के हाथों लपकवाया. रूट ने 33वें ओवर की पहली गेंद पर शाहिदी (14) को बोल्ड किया. उनके जाने के बाद आये मोहम्मद नबी ने आते ही चौका लगाया लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं सके और नौ रन बनाकर मार्क वुड का शिकार हुए.

आईपीएल के स्टार स्पिनर राशिद खान के मैदान पर आते ही लगे राशिद-राशिद के नारे

आईपीएल के स्टार स्पिनर राशिद खान के उतरते ही दर्शकों की जबां पर उनका नाम था और हर गेंद पर ‘राशिद राशिद ’ का शोर सुनाई दे रहा था. उन्होंने आते ही रूट को चौका लगाकर दर्शकों को निराश नहीं किया. राशिद (23) को रशीद ने पवेलियन भेजा जिनका डाइव लगाकर दर्शनीय कैच सीमारेखा के पास रूट ने लपका. इंग्लैंड के लिये रशीद ने दस ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि मार्क वुड को दो विकेट मिले. कुरेन ने चार ओवर में 46 और क्रिस वोक्स ने चार ओवर में 41 रन दे डाले और दोनों को विकेट नहीं मिले.

Next Article

Exit mobile version