25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेगी अफगानिस्तान की टीम, मीडिया मैनेजर ने अटकलों पर लगाया विराम

तालिबान के काबुल सहित पूरी अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद कयास लगाये जा रहे थे कि अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम का भविष्य क्या होगा.

नयी दिल्ली : तालिबान ने देश से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है. काबुल में अफरा-तफरी का माहौल है. इस बीच इस बात की अटकलें हैं कि क्या उनकी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भाग ले पायेगी. विशेष रूप से इस साल अक्टूबर में खेले जाने वाले आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप में टीम को खेलना है. इस सवाल का जवाब टीम के मीडिया मैनेजर ने दिया है.

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मीडिया मैनेजर हिकमत हसन ने आश्वासन दिया है कि वे देश में जो कुछ भी हो रहा है, उसके बावजूद योजना के अनुसार आगे बढ़ने की तैयारी के साथ टी-20 विश्व कप का हिस्सा होंगे. हसन ने एएनआई से कहा कि हां, हम टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे. तैयारी जारी है और अगले कुछ दिनों में उपलब्ध खिलाड़ी काबुल में ट्रेनिंग पर लौट आयेंगे.

उन्होंने यह भी कहा कि वे वर्तमान में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को शामिल करने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए संभावित स्थान की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज को शामिल करने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए एक स्थान की तलाश कर रहे हैं और यह शोपीस इवेंट के लिए सबसे अच्छी तैयारी होगी. हम श्रीलंका जैसे कुछ देशों से बात कर रहे हैं और मुझे लगता है कि मलेशिया भी. देखते हैं कि यह कैसे होता है.

Also Read: IND vs ENG: विराट कोहली ने इंग्लैंड में फहराया तिरंगा, कोच रवि शास्त्री के साथ पूरी टीम थी मौजूद, Watch VIDEO

उन्होंने आगे कहा कि हम पहले से ही हंबनटोटा में पाकिस्तान से खेलने के लिए तैयार हैं और वह श्रृंखला भी जारी है. साथ ही, हम घरेलू टी-20 टूर्नामेंट को आगे बढ़ाने की योजना बना रहे हैं, जिससे टी20 विश्व कप से पहले खिलाड़ियों के लिए तैयारियों को बढ़ावा मिलेगा. अफगानिस्तान के दो सबसे बड़े सितारे राशिद खान और मोहम्मद नबी फिलहाल यूके में हैं जहां वे द हंड्रेड में खेल रहे हैं. हसन ने कहा कि खिलाड़ियों को उनकी जरूरत की हर मदद दी जायेगी.

उन्होंने कहा कि हम हमेशा अपने खिलाड़ियों और उनके परिवारों की मदद के लिए मौजूद हैं. उनके लिए जो भी संभव होगा हम करेंगे. काबुल में चीजें ज्यादा प्रभावित नहीं हुई हैं, हम पहले ही कार्यालय में वापस आ चुके हैं, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है. इस पर भी सवालिया निशान है कि क्या यह जोड़ी सितंबर के मध्य में शुरू होने वाले आईपीएल के दूसरे चरण में हिस्सा लेगी. बीसीसीआई स्थिति पर नजर रखे हुए है लेकिन उसे भरोसा है कि सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करने वाले राशिद और नबी उपलब्ध रहेंगे.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें