AFG vs PAK T20 WC: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया, प्वाइंट टेबल में टॉप पर
Afghanistan vs Pakistan T20 World Cup LIVE Score: आज दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अहम मुकाबला खेला गया. पाकिस्तान ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. पाकिस्तानल ने अफगानिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है. पाकिस्तान 6 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर बरकरार है.
मुख्य बातें
Afghanistan vs Pakistan T20 World Cup LIVE Score: आज दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अहम मुकाबला खेला गया. पाकिस्तान ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. पाकिस्तानल ने अफगानिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है. पाकिस्तान 6 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर बरकरार है.
लाइव अपडेट
पाकिस्तान पांच विकेट से जीता
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है. 6 अंकों के साथ पाकिस्तान प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर बरकरार है. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 147 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान ने पांच विकेट खोकर 7 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
पाकिस्तान को पांचवां झटका, शोएब मलिक आउट
पाकिस्तान को 18वें ओपर में पांचवां झटका लगा है. शोएब मलिक आउट हो गये हैं. नवीन उल हक ने मलिक को आउट किया है. मलिक 19 रन बनाकर आउट हुए हैं.
कप्तान बाबर आजम आउट, पाकिस्तान को चौथा झटका
17वें ओवर में पाकिस्तान को चौथा झटका लगा है. कप्तान बाबर आजम अर्धशतक बनाकर आउट हो गये हैं. पाकिस्तान को जीत के लिए 18 गेंद पर 26 रन की जरूरत है.
मोहम्मद हाफिज आउट, पाकिस्तान को तीसरा झटका
मोहम्मद हाफिज के रूप में पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा है. हाफिज राशिद खान की गेंद पर आउट हुए हैं. हाफिज के रूप में राशिद खान ने टी-20 इंटरनेशनल में अपना 100वां विकेट हासिल किया है.
पाकिस्तान को दूसरा झटका, फखर जमान आउट
फखर जमान 30 रन बनाकर आउट हो गये हैं. इस प्रकार पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा है. पाकिस्तान को दूसरा झटका मोहम्मद नबी ने दिया है.
10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 72 रन
10 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान ने 72 रन बना लिए हैं. इस दौरान पाकिस्तान का केवल एक विकेट गिरा है. कप्तान बाबर आजम और फखर जमान क्रीज पर मौजूद हैं.
पावर प्ले में पाकिस्तान ने बताए 38 रन
पाकिस्तान ने पहले पावर प्ले में 6 ओवर की समाप्ति पर 38 रन बनाए हैं. इस दौरान पाकिस्तान को मोहम्मद रिजवान के रूप में एक बड़ा झटका लगा है.
मोहम्मद रिजवान आउट, पाकिस्तान को पहला झटका
तीसरे ही ओवर में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को पहला झटका दिया है. पाकिस्तान के सलामी गेंदबाज मोहम्मद रिजवान आउट हो गये हैं.
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को दिया 148 रन का लक्ष्य
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 148 रनों का लक्ष्य दिया है. अफगानिस्तान ने 6 विकेट के नुकसार पर निर्धारित 20 ओवर में 147 रन बनाए. कप्तान मोहम्मद नबी और गुलबदीन नइब ने 71 रनों की साझेदारी की.
नजीबुल्लाह जादरान आउट, अफगानिस्तान को छठा झटका
नजीबुल्लाह जादरान 22 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अफगानिस्तान को छठा झटका लगा है.
10 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 65 रन
10 ओवर की समाप्ति पर अफगानिस्तान का स्कोर 65 रन है. पांच बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. नजीबुल्लाह जादरान और कप्तान मोहम्मद नबी क्रीज पर मौजूद हैं.
करीम जनात आउट, अफगानिस्तान को पांचवां झटका
करीम जनात आउट हो गये हैं. अफगानिस्तान को पांचवां झटका लगा है. 64 रन पर ही अफगानिस्तान की आधी टीम आउट हो गयी है.
पावर प्ले में अफगानिस्तान ने बनाए 59 रन
अफगानिस्तान ने पहले पावर प्ले में 59 रन बनाए हैं. इस दौरान अफगानिस्तान के चार बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गये हैं. असगर अफगान और करीम जनत क्रीज पर मौजूद हैं.
रहमानुल्ला गुरबाज आउट, अफगानिस्तान को चौथा झटका
अफगानिस्तान को छठे ओवर की पहली ही गेंद पर चौथा झटका लगा है. रहमानुल्ला गुरबाज आउट हो गये हैं. उन्होंने 7 गेंद पर 10 रन बनाए. उनकी जगह बल्लेबाजी करने नजीबुल्लाह जादरान क्रीज पर आए हैं.
अफगानिस्तान को तीसरा झटका, अफगान आउट
असगर अफगान आउट हो गये हैं. उन्होंने 10 रन बनाए. अफगानिस्तान को 35 रन पर तीन झटके लग चुके हैं.
अफगानिस्तान को दूसरा झटका, शहजाद आउट
8 रन के निजी स्कोर पर अफगानिस्तान के दूसरे सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद आउट हो गये हैं. 13 रन पर अफगानिस्तान को दूसरा झटका लगा है. नये बल्लेबाज के रूप में असगर अफगान क्रीज पर आए हैं.
अफगानिस्तान को पहला झटका, जजई आउट
दूसरे ही ओवर में अफगानिस्तान को पहला झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई आउट हो गये हैं. पाकिस्तान का स्कोर दो ओवर की समाप्ति पर एक विकेट के नुकसान पर आठ रन है. नये बल्लेबाज के रूप में रहमानुल्ला गुरबाज आए हैं.
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन
हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), असगर अफगान, गुलबदीन नायब, राशिद खान, करीम जनत, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रउफ, शाहीन अफरीदी.
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम अपनी लगातार तीसरी जीत का लक्ष्य रखेगी.