IPL 2021: अफगानिस्तान में नहीं होगा आईपीएल का प्रसारण, तालिबान ने बताया इस्लाम के खिलाफ
Indian Premier League 2021: अफगानिस्तान में आईपीएल पर बैन लगा दिया गया है. यहां आईपीएल का प्रसारण नहीं किया जाएगा. अफगानिस्तान के लोग अपने चहेते क्रिकेटरों को चौका-छक्का लगाते हुए नहीं देख पायेंगे.
IPL 2021 : आईपीएल 2021 फेज टू की शुरुआत यूएई में मुंबई और चेन्नई के बीच रोमांचक मुकाबले के साथ हो गयी है. स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी में चेन्नई ने पहले मुकालबे में मुंबई को 20 रन से हराया.
इस समय दुनियाभर में आईपीएल का लुत्फ उठाया जा रहा है, लेकिन अफगानिस्तान में आईपीएल पर बैन लगा दिया गया है. यहां आईपीएल का प्रसारण नहीं किया जाएगा. अफगानिस्तान के लोग अपने चहेते क्रिकेटरों को चौका-छक्का लगाते हुए नहीं देख पायेंगे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद आईपीएल के प्रसारण पर बैन लगा दिया गया है. तालिबान ने आईपीएल को इस्लाम के खिलाफ गैर कानूनी बताया. दरअसल आईपीएल में चीयर लीडर और स्टेडियम में बिना सिर ढकी महिलाओं से तालिबान को आापत्ति है.
Also Read: IPL 2021 CSK vs MI: धोनी का जलवा बरकरार, गायकवाड़ की तूफानी पारी से चेन्नई ने मुंबई पर दर्ज की बड़ी जीततालिबान इसे इस्लाम के खिलाफ मानता है और यह नहीं चाहता कि अफगानिस्तान में कोई गलत संदेश का प्रसार हो. अफगानिस्तान के एक वरिष्ठ पत्रकार ने ट्वीट किया और यह जानकारी साझा की.
वरिष्ठ पत्रकार ने बताया कि अफगानिस्तान में आईपीएल का प्रसारण पर रोक लगा दिया गया है. क्योंकि लीग में इस्लाम के खिलाफ कंटेंट होते हैं.
मालूम हो अफगानिस्तान के दो खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा हैं. स्टार क्रिकेटर और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान राशिद खान और मोहम्मद नबी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल खेल रहे हैं.
जिस समय अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के समय हिंसा को लेकर राशिद खान के कई ट्वीट कर विश्व समुदाय से मदद की गुहार लगायी थी. उस समय राशिद और नबी इंग्लैंड दौरे पर थे.