Loading election data...

गावस्कर के बाद मिताली राज ने भी की महिला आईपीएल की मांग

पूर्व कप्तान मिताली राज ने भी महिला आईपीएल के आयोजन को लेकर वकालत की है

By Sameer Oraon | March 26, 2020 8:09 PM

वर्ष 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी तब से इस चर्चित टूर्नामेंट ने हर खेल प्रेमियों में एक ही अलग रोमांच पैदा कर दिया, हर वर्ष इस खेल को लेकर फैंस का बेसब्री से इंतजार रहता है . अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने भी महिला आईपीएल के आयोजन को लेकर वकालत की है और अगले साल तक महिला आईपीएल करवाने की मांग की है.

उन्होंने कहा कि बीसीसीआई को महिला आईपीएल शुरू करने में ज्यादा देर नहीं करनी चाहिए और 2021 में ही महिला क्रिकेटर्स के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन करना चाहिए. उन्होंने साथ ही कहा कि महिला आईपीएल का स्तर पुरुष आईपीएल की अपेक्षाकृत कम स्तर का होगा.

उन्होंने कहा कि भले ही यह नियमों में बदलाव के साथ छोटे स्तर पर हो. देश में महिला खिलाड़ियों की कमी को देखते हुए पहले सीजन में पुरुषों के आईपीएल से ज्यादा महिला आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में जगह दी जा सकती है. यह संख्या महिला आईपीएल में 5-6 हो सकती है, जबकि पुरुषों के आईपीएल में अंतिम एकादश में अधिकतम चार खिलाड़ियों को ही जगह दी जा सकती है.

दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी किया था समर्थन

आपको बता दें कि महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पराजय के बाद उन्होंने कहा था कि अब समय आ गया है कि महिला क्रिकेट आईपीएल भारत में शुरू कर देना चाहिए इससे देश में नई नई प्रतिभा को आगे आने का मौका मिलेगा.

बीसीसीआई ने दो साल करवाए थे महिला आईपीएल के प्रदर्शनी मैच

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने बीते दो साल महिला आईपीएल के प्रदर्शनी मैच जरूर आयोजित किए थे लेकिन कहा था कि फुल महिला आईपीएल के लिए समय लगेगा. इस साल होने वाले महिला टी-20 चैलैंज में कुल सात मैच खेले जाएंगे. हालांकि इस समय कोरोनावायरस के कारण आईपीएल होने की संभावना बेहद कम है.

Next Article

Exit mobile version