कपिल के बाद भज्जी ने भी अख्तर के कोरोना स्विंग पर जड़ा छक्का, कहा- जिंदगी से बढ़कर नहीं है क्रिकेट
शोएब अख्तर के भारत- पाकिस्तान मैच वाले बयान पर दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भी जवाब दिया है
कुछ दिन पहले शोएब अख्तर ने एक बयान दिया था कि भारत और पाक के बीच एक दोस्ताना मैच होना चाहिए, उस मैच से जो भी पैसा आएगा उसे दोनों मुल्क आपस में बांट लेंगे और उस पैसे से हम कोरोना पीड़ित लोगों की मदद करेंगे. अब इसे लेकर हरभजन सिंह ने एक बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि किसी भी हालात में क्रिकेट खेलना खतरनाक है और ये हमारी जिंदगी से बड़ा नहीं है.
हरभजन ने आगे कहा कि क्रिकेट इस वक्त मेरे दिमाग की आखिरी चीज है, इसके बारे में मैन अभी सोच भी नहीं सकता, फंड जुटाने के और भी तरीके हैं जरूरी नहीं कि क्रिकेट खेल के ही फंड जुटाया जा सकता है. मुझे नहीं लगता कि इस समय कोई भी क्रिकेट या खेल के बारे में सोच रहा होगा. यह काफी छोटी चीजें हैं. इस समय जिंदगी दांव पर है.”
उन्होंने कहा कि हाँ मैं मानता हूँ कि क्रिकेट ने हमें बहुत कुछ दिया, लेकिन अभी वक्त क्रिकेट के बारे में बात करने का नहीं है बल्कि कोरोना से पीड़ित लोगों की मदद करने का है.
आपको बता दें कि इस महामारी की वजह से टी- 20 विश्व कप पर सवालिया निशान लग गया है. इस पर इस दिग्गज ऑफ स्पिनर ने बात करते हुए कहा कि एक आईपीएल और एक विश्व कप, अगर यह इस साल नहीं होते हैं तो इनसे क्या फर्क पड़ जाएगा?
लेकिन अगर चीजें चलती रहीं तो हमारी जिंदगी खत्म हो जाएगी. इस बीमारी ने हमें सिखाया है कि हमें हर छोटी चीज के लिए शुक्र गुजार होना चाहिए, अभी अगर घर में खाना बनता है तो कहता हूँ कि चलो खाना तो है, अगर आपके पास अच्छा स्वास्थ्य नहीं रहेगा तो आपके पास मौजूद पैसे, घर और कार का क्या महत्व रहेगा.
आपको बता दें कि इससे पहले कपिल देव ने भी अख्तर की इस बात से असहमति जताई थी. उन्होंने कहा था कि भारत को धन की जरूरत नहीं है और क्रिकेट मैच के लिए किसी की जिंदगी को जोखिम में लेने की जरूरत नहीं है.