मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को अगले आईपीएल सीजन के लिए कप्तान बना दिया. इस फैसले ने फैंस के साथ-साथ क्रिकेट जगत को चौंका दिया है. कुछ दिनों पहले ही मुंबई ने हार्दिक को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था. तब कोई नहीं जानता था कि इतना बड़ा उलटफेर होगा. रोहित शर्मा ने 2013 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाली और उसके बाद उन्होंने अपनी टीम को पांच आईपीएल खिताब दिलाए. उनकी कप्तानी में ही मुंबई ने अपने सभी आईपीएल ट्रॉफी जीती है. रोहित संयुक्त रूप से आईपीएल में एमएस धोनी के साथ सबसे सफल कप्तान हैं.
मुंबई के फैंस खासा नाराज
एमएस धोनी ने भी 14 वर्षों के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच आईपीएल खिताब दिलाए हैं. हालांकि, नेतृत्व में बड़ा बदलाव एमआई प्रशंसकों को पसंद नहीं आया और उन्होंने टीम के सोशल मीडिया हैंडल को अनफॉलो करना शुरू कर दिया. रोहित शर्मा के कई फैंस ने मुंबई इंडियंस के टी शर्ट और कैप भी जलाए और हार्दिक पांड्या की आलोचना करते हुए कई वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए.
लगातार फॉलोवर्स खो रहा मुंबई इंडियंस
CricTracker की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक पंड्या को अपना कप्तान नियुक्त करने के बाद से मुंबई इंडियंस के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने लगभग चार लाख फॉलोअर्स खो दिए हैं. स्पष्ट रूप से यह निर्णय मुंबई के प्रशंसकों को पसंद नहीं आया, जो चाहते थे कि रोहित शर्मा आगामी सीजन में फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करें. निश्चित रूप से फैंस ने अपने विरोध स्वरुप एमआई के सोशल मीडिया अकाउंट को अनफॉलो करना शुरू कर दिया है.
रोहित ने मुंबई को 8 साल में 5 खिताब दिलाए
मुंबई इंडियंस के एक्स अकाउंट का भी हाल कुछ ऐसा ही था. हार्दिक पांड्या के कप्तान बनाने की घोषणा के बाद कुछ ही समय में बड़ी संख्या में प्रशंसकों ने उन्हें अनफॉलो कर दिया है. प्रशंसकों के की यही राय है कि 2013 में टीम को उसके सबसे खराब दौर से बाहर निकालने के बाद रोहित अपनी शर्तों पर कप्तानी छोड़ने के हकदार थे. एमआई की लीग मुकाबले में कई हार के बाद 2013 में इस सलामी बल्लेबाज को सीजन के बीच में ही नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उन्होंने रिकी पोंटिंग से यह जिम्मेदारी ली और पहले ही सीजन में फ्रेंचाइजी को चैंपियन बनाया.
Also Read: कप्तान बनने के बाद हार्दिक पांड्या का उड़ रहा मजाक, रोहित शर्मा के फैंस ने जलाई MI की जर्सी और कैप
रोहित मुंबई के सबसे सफल कप्तान
उनके बाद से, मुंबई ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आठ वर्षों में पांच खिताब जीते और लीग के इतिहास में सबसे सफल फ्रेंचाइजी बन गई. एमएस धोनी की अगुवाई में सीएसके ने पिछली बार खिताब जीतकर मुंबई की बराबरी की है. इसलिए, फैंस को उस दिन का इंतजार था जब रोहित खुद अपनी विरासत किसी और को सौंपते. जैसा धोनी ने पिछली सीजन में किया था. उन्होंने खुद रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया था, लेकिन बीच में ही जडेजा ने कप्तानी धोनी को लौटा दी थी.
मुंबई की भविष्य की योजना
हार्दिक की नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए मुंबई इंडियंस के वैश्विक प्रदर्शन प्रमुख महेला जयवर्धने ने कहा कि यह विरासत निर्माण और भविष्य के लिए तैयार होने के एमआई दर्शन के प्रति सच्चे रहने का हिस्सा है. सचिन से लेकर हरभजन और रिकी से लेकर रोहित तक मुंबई इंडियंस को हमेशा असाधारण नेतृत्व का आशीर्वाद मिला है, जिन्होंने तत्काल सफलता में योगदान देने के साथ-साथ भविष्य के लिए टीम को मजबूत करने पर भी हमेशा ध्यान दिया है. यह इसी विचारधारा के अनुरूप है कि हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 सीजन के लिए मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालेंगे.