28.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश पर पाकिस्तान की बड़ी जीत के बाद बदला आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का ‘अंकगणित’, आप भी जानें…

अगला आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 2023 में होने वाला है. 2021 से 2023 के बीच खेले गये सभी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच इस टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं. 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसे न्यूजीलैंड ने जीता था.

नयी दिल्ली : न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार जीत के बाद भी भारत आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर ही है. भारत से भी कम टेस्ट मैच खेलने वाली श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम प्वाइंट टेबल में टीम इंडिया के ऊपर है. जबकि देखा जाए तो प्वाइंट के मामले में भारत सबसे आगे है. 6 टेस्ट मैच खेलने के बाद भारत के 42 अंक हैं.

अंक ज्यादा होने पर भी भारत क्यों है नंबर तीन पर

न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तो नंबर वन बन गया है, लेकिन टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में तीसरे नंबर पर ही है. दरअसल टेस्ट चैंपियनशिप के लिए प्वाइंट नहीं, बल्कि प्वाइंट का प्रतिशत जरूरी होता है. इस मामले में श्रीलंका सबसे आगे है. उसने केवल दो टेस्ट मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है. इस प्रकार श्रीलंका का प्वाइंट प्रतिशत 100 फीसदी है.

Also Read: एशेज टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन से स्टुअर्ट ब्रॉड गायब, पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उठाए सवाल

दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है. पाकिस्तान ने चार टेस्ट मैच में से तीन में जीत दर्ज की है. पाकिस्तान का प्वाइंट प्रतिशत 75 है. तीसरे नंबर पर भारत का प्वाइंट प्रतिशत 58.33 है. चौथे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है. इसका प्वाइंट प्रतिशत 29.17 है. वेस्टइंडीज की टीम 25 प्वाइंट प्रतिशत के साथ पांचवें नंबर पर है. न्यूजीलैंड छठे और बांग्लादेश सातवें नंबर पर है. दोनों के प्वाइंट प्रतिशत क्रमश: 16.66 और 00 है.

कैसे बढ़ता है प्वाइंट और प्वाइंट प्रतिशत

जब भी कोई टीम टेस्ट मैच जीतती है तो उसे 12 अंक प्राप्त होते हैं. जीत के बाद टीम में 100 अंक प्रतिशत भी प्राप्त होता है. किसी भी टेस्ट मैच के टाई होने की स्थिति में दोनों टीमों को 6-6 अंक प्राप्त होते हैं और 50-50 अंक प्रतिशत दिया जाता है. टेस्ट मैच ड्रा होने की स्थिति में दोनों टीमों को 4-4 अंक प्राप्त होते हैं और 33.33 अंक प्रतिशत हासिल होता है. टेस्ट मैच में हारने वाली टीम को 0 अंक और अंक प्रतिशत दिये जाते हैं.

Also Read: Pakistan vs Bangladesh: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पारी और 8 रन से रौंदा, टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा
स्लो ओवर गति के लिए काटे जाते हैं अंक

स्लो ओवर गति के लिए टीम को जुर्माना तो लगाया ही जाता है. उसके खाते से 2 अंकों की कटौती भी की जाती है. भारत और इंग्लैंड को अब तक दो-दो अंकों की कटौती की पेनाल्टी लग चुकी है. अगला टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 2023 में होने वाला है. 2021 से 2023 के बीच खेले गये सभी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच इस टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसे न्यूजीलैंड ने जीता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel