रवि शास्त्री के बाद अनिल कुंबले हो सकते हैं टीम इंडिया के चीफ कोच, कोहली से विवाद के बाद छोड़ा था पद
सौरव गांगुली की अगुवाई वाली बीसीसीआई उन्हें वीवीएस लक्ष्मण के साथ भारतीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन करने के लिए कह सकती है.
नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले को एक बार फिर टीम इंडिया में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. रवि शास्त्री के मुख्य कोच का पद छोड़ने के बाद कुंबले एक बार फिर टीम के मुख्य कोच हो सकते हैं. बीसीसीआई ने इस संबंध में उनसे बात भी की है. कुंबले 2016 से 2017 तक टीम के मुख्य कोच थे. बाद में विराट कोहली के साथ कुछ अनबन होने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
एनडी टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक सौरव गांगुली की अगुवाई वाली बीसीसीआई उन्हें वीवीएस लक्ष्मण के साथ भारतीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन करने के लिए कह सकती है. रवि शास्त्री टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अपना कार्यकाल पूरा होने पर यह पद छोड़ रहे हैं. कुंबले के साथ, बोर्ड लक्ष्मण से भी संपर्क कर सकता है, जो पिछले कुछ वर्षों से आईपीएल की सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर हैं.
Also Read: टीम इंडिया के कप्तान के रूप में विराट कोहली ने खेली कई बेहतरीन पारियां, आप भी जानें…
हालांकि जानकारों का मानना है कि कुंबले पहली पसंद होंगे, लक्ष्मण भी दावेदारी में रहेंगे. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण इस पद के लिए आवेदन करते हैं या नहीं. कोहली पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वह विश्व कप के बाद टी-20 कप्तान का पद छोड़ देंगे.
बीसीसीआई के अधिकारियों के लिए एक प्रतिष्ठित भारतीय कोच हमेशा पहली पसंद होता है और कुंबले और लक्ष्मण दोनों भारतीय क्रिकेट में अपने कद के साथ 100 से अधिक टेस्ट मैचों के साथ कोचिंग अनुभव पर पूरी तरह से फिट बैठते हैं. वहीं, एक विदेशी कोच दूसरा विकल्प है. हालांकि टीम ने रवि शास्त्री के नेतृत्व में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है.
Also Read: ICC T-20 World Cup के बाद रवि शास्त्री देंगे चीफ कोच से इस्तीफा! जानें किसे मिलेगी नयी जिम्मेदारी
सूत्र ने कहा कि बीसीसीआई के कोच की नौकरी का मानदंड ऐसा होगा कि खिलाड़ी के रूप में बहुत अच्छे रिकॉर्ड के साथ-साथ कोचिंग और मेंटरशिप का अनुभव रखने वाले कुछ चुनिंदा लोग ही शीर्ष पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या विक्रम राठौर दावेदारी में हैं. अधिकारी ने कहा कि वह चाहें तो आवेदन कर सकते हैं लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनने के लिए उनके पास वो कद नहीं है. वह सबसे अच्छे सहायक कोच हैं.
Posted By: Amlesh Nandan.