23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranji Trophy के सेमीफाइनल में शतक जड़ने के बाद शार्दुल ठाकुर ने बीसीसीआई से कर दी बड़ी मांग

Ranji Trophy: टीम इंडिया के बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में शानदार शतक जड़ा है. लेकिन उन्होंने शेड्यूल को लेकर बड़ा सवाल उठा दिया है. शार्दुल ने बीसीसीआई से बड़ी डिमांड कर दी है.

भारत और मुंबई के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने रविवार को कहा कि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) को अगले साल के रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) कार्यक्रम पर दोबारा विचार करना होगा क्योंकि महज तीन दिन अंतराल से 10 मैच खेलने से खिलाड़ियों को चोटें लग सकती हैं. ठाकुर ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए नॉकआउट मैच के बीच तीन दिन के अंतराल में सामंजस्य बिठना मुश्किल होगा क्योंकि पहले ऐसा नहीं होता था. तमिलनाडु के खिलाफ सेमीफाइनल में शतक जड़ने के बाद ठाकुर ने मीडिया से कहा कि यह बहुत मुश्किल है क्योंकि हम प्रथम श्रेणी मैच तीन तीन दिन के अंतराल पर खेल रहे हैं जो पहले कभी भी रणजी ट्रॉफी सत्र में नहीं हुआ है.

Ranji Trophy: मैच के बीच में मिलना चाहिए ज्यादा समय

शार्दुल ठाकुर ने कहा कि कार्यक्रम मुश्किल से मुश्किल होता जा रहा है. अगर खिलाड़ी इसी तरह दो और सत्र खेलते रहेंगे तो देश में काफी खिलाड़ी चोटिल हो जायेंगे. ठाकुर ने कहा कि अगले साल बीसीसीआई को इस पर दोबारा विचार करना होगा और अधिक ब्रेक देना होगा. उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी मैच के बीच काफी दिन मिलते थे. उन्होंने कहा, ‘मुझे अपने रणजी ट्रॉफी खेलने के दिन याद हैं जिसमें सात-आठ साल पहले पहले तीन मैच में तीन-तीन का ब्रेक होता था, फिर चार-चार दिन का ब्रेक होता था तथा नॉकआउट पांच दिन के ब्रेक पर खेले जाते थे.

MS Dhoni का आखिरी सीजन नहीं होगा IPL 2024, बचपन के फ्रेंड ने दिया बड़ा अपडेट: Ranji Trophy के सेमीफाइनल में शतक जड़ने के बाद शार्दुल ठाकुर ने बीसीसीआई से कर दी बड़ी मांग

Ranji Trophy: खिलाड़ियों को नहीं मिला ब्रेक

ठाकुर ने कहा, ‘इस साल हमने देखा कि सभी मैच के बीच तीन-तीन दिन का अंतर है. अगर टीम फाइनल तक पहुंचती है तो घरेलू खिलाड़ियों से महज तीन दिन के अंतराल पर 10 मैच खेलने की उम्मीद करना काफी कठिन है.’ उन्होंने कहा, ‘साथ ही जब ग्रुप में नौ टीम थीं तो एक टीम को राउंड रॉबिन प्रणाली में एक टीम को ब्रेक मिलता था. अब एक ग्रुप में केवल आठ टीम है और प्रत्येक एक दूसरे से खेलती हैं तो यह ब्रेक भी अब खत्म हो गया है.’

Ranji Trophy: तेज गेंदबाज हुए चोटिल

ठाकुर इस बात से सहमत थे कि मौजूदा कार्यक्रम से एक तेज गेंदबाज को उबरने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलता. उन्होंने कहा, ‘बिलकुल शत प्रतिशत क्योंकि मोहित अवस्थी को छठे मैच में ही चोट लग गयी थी. उसने लगातार पांच मैच खेले थे और उस पर काफी बोझ था क्योंकि तुषार देशपांडे का चयन भारत ए के लिए किया गया था तो वह उपलब्ध नहीं थे. धवल कुलकर्णी अपनी उम्र और कार्यभार के हिसाब से एक मैच छोड़कर खेल रहे थे. रोयस्टन डायस नये खिलाड़ी हैं.’

WTC Points Table में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया, न्यूजीलैंड पर ऑस्ट्रेलिया की जीत से हुआ बड़ा फायदा: Ranji Trophy के सेमीफाइनल में शतक जड़ने के बाद शार्दुल ठाकुर ने बीसीसीआई से कर दी बड़ी मांग

Ranji Trophy: साई किशोर भी शार्दुल की बात से सहमत

उन्होंने कहा, ‘मोहित ने पहले पांच मैच में काफी ज्यादा गेंदबाजी की तो वह चोटिल हो गया और उसे एक मैच से बाहर होना पड़ा. मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैच के बीच ज्यादा दिन का अंतर नहीं है.’ तमिलनाडु के कप्तान आर साई किशोर भी ठाकुर की बात से सहमत थे. उन्होंने कहा, ‘कुछ खिलाड़ियों को भी ऐसा ही लगता है. तेज गेंदबाज कुछ ज्यादा ही थके हुए थे क्योंकि एक दिन यात्रा में चला जाता है. मुझे लगता है कि तीन दिन के अंतराल के कारण मैं ज्यादा ट्रेनिंग नहीं कर पाता.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें