शुभमन गिल और रोहित के बाद पंत भी रणजी ट्रॉफी खेलने को तैयार, कोहली का अता-पता नहीं

Ranji Trophy: शुभमन गिल पंजाब की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने अपने राज्य को इसके बारे में बता दिया है. इसके बाद ऋषभ पंत भी दिल्ली की ओर से घरेलू सर्किट में खेलने के लिए तैयार हैं. विराट कोहली की ओर से अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई है.

By AmleshNandan Sinha | January 14, 2025 11:49 PM
an image

Ranji Trophy: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल रणजी ट्रॉफी में पंजाब की ओर से खेलने के लिए तैयार हैं. कप्तान रोहित शर्मा को भी मंगलवार को मुंबई की रणजी टीम के साथ अभ्यास करते देखा गया है. अब विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने खुद को सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबले के लिए दिल्ली की टीम की ओर से उपलब्ध बताया है. दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के सचिव अशोक शर्मा ने मंगलवार को बताया कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 23 जनवरी से राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ शुरू होने वाले दिल्ली के अगले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए खुद को उपलब्ध बताया है.

पंत रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलने के लिए तैयार

ऋषभ पंत ने आखिरी बार 2017-2018 सत्र में रणजी ट्रॉफी मैच खेला था. हालांकि, सुपरस्टार विराट कोहली की भागीदारी को लेकर अब तक कोई स्पष्टता नहीं है, जिन्होंने आखिरी बार 2012 में दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया था. दोनों भारतीय खिलाड़ियों को बाकी बचे सत्र के लिए दिल्ली की संभावित टीम में शामिल किया गया है. विराट की ओर से अब तक कोई पुष्टि नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें…

विराट कोहली को भारी पड़ेगा रणजी ट्रॉफी से भागना, करियर खत्म होने में नहीं लगेगा टाइम!

रोहित-कोहली को छोड़िए, इस स्टार ने सबसे पहले रणजी खेलने के लिए भरी हामी

डीडीसीए के सचिव ने पंत को लेकर की पुष्टि

डीडीसीए के सचिव अशोक शर्मा ने समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा से कहा, ‘पंत ने अगले रणजी मैच के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है और वह राजकोट में सीधे टीम से जुड़ेंगे. विराट कोहली के बारे में हम चाहते हैं कि वह खेलें लेकिन अभी तक हमें उनसे कोई जवाब नहीं मिला है जबकि हर्षित राणा को टी20 टीम में चुना गया है और इसलिए वह उपलब्ध नहीं हैं.’

बीसीसीआई का जोर रणजी ट्रॉफी पर

बीसीसीआई के साथ-साथ पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री का भी मानना है कि मौजूदा खिलाड़ी, विशेषकर खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा और कोहली घरेलू क्रिकेट में अपना फॉर्म वापस पाएं. रोहित ने तो संकेत दे दिया है कि वह मुंबई की ओर से रणजी के मैच में नजर आ सकते हैं. गिल भी पंजाब की ओर से तैयार हैं, लेकिन कोहली का कोई अता-पता नहीं हैं.

Exit mobile version