15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमर अकमल पर बैन के बाद अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी पर भी लगा 6 साल का बैन, सबसे तेज दोहरा शतक ठोंकने का है रिकॉर्ड

पाकिस्तान के विकेट कीपर बल्लेबाज उमर अकमल के बाद अब अफगानिस्तान ने भी अपने विकेट कीपर बल्लेबाज शफीकुल्लाह पर 6 साल का बैन लगा दिया है.

पाकिस्तान के विकेट कीपर बल्लेबाज उमर अकमल के बाद अब अफगानिस्तान ने भी अपने विकेट कीपर बल्लेबाज शफीकुल्लाह पर 6 साल का बैन लगा दिया है. ये कर्रवाई भ्रष्टाचार रोधी नियमों के उल्लंघन के तहत की गयी है शफीकुल्लाह शफीक ने स्वीकार किया है कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप सही है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एंटी करप्शन कोड ऑफ कंडक्ट को तोड़ने के चलते उन पर ये कर्रवाई की गयी है. आपको बता दें कि उन पर ये आरोप लगा है कि उन्होंने साल 2018 के अफगानिस्तान प्रीमियर लीग टी20 के पहले संस्करण में और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में नियमों का पालन नहीं किया है.

अफगानिस्तान क्रिकेट ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि शफीकुल्लाह शफीक को आर्टिकल 2.1.1 को तोड़ने का दोषी पाया गया है. यह आर्टिकल फिक्सिंग और इसका प्रयास करने के उपाय करना या फिर किसी और तरीके से लोगों को इसके लिए प्रभावित करना या फिर ऐसा पक्ष बनना जो किसी तरह का करार या फिक्स करने की कोशिश करें या उसको लेकर कोई उपाय निकाले या फिर जानबूझ कर खराब खेलने के लिए के लिए लगाया जाता है.

एसीबी के सीनियर भ्रष्टाचार रोधी मैनेजर सैयद अनवर साह कुरैशी ने इस बारे में बात करते हुए कहा ‘यह काफी गंभीर आरोप हैं, जहां एक राष्ट्रीय खिलाड़ी अफगानिस्तान प्रीमियर लीग टी-20 लीग 2018 के मैच में भ्रष्टाचार में दोषी हैं खिलाड़ी ने एक और लीग बीपीएल 2019 में अपनी टीम के एक और साथी को इसमें शामिल करने की कोशिश की थी, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाए थे. ‘

कुरैशी ने कहा कि, ‘यह उन लोगों के लिए एक चेतावनी है जो क्रिकेट को लेकर उनकी गैरकानूनी गतिविधियां करते हैं. बता दें कि इस विकेट कीपर बल्लेबाज पर अनुच्छेद 2.1.1, 2.1.3, 2.1.4, 2.4.4 के उल्लंघन के आरोप हैं

आपको बता दें कि अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी ने अपने एकदिवसीय करियर में 24 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 430 रन बनाए हैं. जबकि 456 टी-20 मुकाबलों में 494 रन बनाए हैं. इस बल्लेबाज के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 89 गेंदों पर सबसे तेज दोहरा शतक ठोंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होंने यह कारनामा 2018 में किया था. गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व पसीबी ने भी अपने क्रिकेटर उमर अकमल पर मैच फिक्सिंग के आरोप में उन्हें तीन साल के लिए सभी तरह के क्रिकेट से बैन कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें