14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC T20 World Cup के बाद सीनियर चयन समिति में हो सकता है बड़ा बदलाव, बीसीसीआई कर रहा तैयारी

बीसीसीआई के एजीएम के बाद कई बड़ी खबरों निकलकर सामने आयी हैं. रोजर बिन्नी नये अध्यक्ष चुने गये हैं. जय शाह को सचिव के रूप में एक और कार्यकाल मिला है. सबसे बड़ी खबर यह है कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद सीनियर चयन समिति में बड़ा बदलाव हो सकता है.

राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा की किस्मत अधर में लटकी हुई है क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) जल्द ही ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के बाद इसमें फेरबदल कर सकता है. टीम चयन के मामले में हाल के दिनों में चेतन और उनके पैनल के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही है. बीसीसीआई के अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि भारत टी20 विश्व कप में कैसा प्रदर्शन करता है.

चेतन शर्मा के काम से खुश है बोर्ड

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि बोर्ड में ज्यादातर लोग चेतन से बहुत खुश हैं. लेकिन वह तब तक बने रहेंगे जब तक बीसीसीआई नयी क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) का चयन नहीं करता. चेतन को अपने भविष्य के बारे के जानने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा लेकिन पूर्व क्षेत्र के प्रतिनिधि देबाशीष मोहंती को कुछ महीनों में अपना पद छोड़ना होगा क्योंकि वह जूनियर और सीनियर चयन समिति में कुल चार साल पूरे करेंगे.

Also Read: कौन हैं बीसीसीआई के नये अध्यक्ष रोजर बिन्नी? जानें पूर्व क्रिकेटर का प्रोफाइल
रोजर बिन्नी बने बीसीसीआई के अध्यक्ष

इस अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘अभय कुरुविला के साथ लागू हुआ नियम मोहंती पर भी लागू होगा. देबू (मोहांती) को 2019 की शुरुआत में जूनियर पैनल में सीओए द्वारा शामिल किया गया था और देवांग गांधी का कार्यकाल पूरा होने पर वह सीनियर समिति में आये थे.’ आज हुई बैठक में सौरव गांगुली की जगह रोजर बिन्नी को बीसीसीआई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. जय शाह एक और कार्यकाल के लिए सचिव बने.

आईसीसी चेयरमैन चुनाव पर नहीं हुई कोई चर्चा

बिन्नी को यहां बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में निर्विरोध चुना गया. जय शाह को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए पुन: सचिव चुना गया. इन दोनों के अलावा जिन अन्य पदाधिकारियों को निर्विरोध चुना गया उनमें कोषाध्यक्ष आशीष शेलार, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और संयुक्त सचिव देवजीत सेकिया शामिल हैं. भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 एकदिवसीय खेलने वाले 67 साल के बिन्नी भारत में अगले साल होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप से पहले पद संभाल रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन पद के चुनाव को लेकर हालांकि कोई चर्चा नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें