विश्व कप 2023 का 40 वां मुकाबला इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच खेला गया. ये मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया. मुकाबले में इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 160 रन से हराया. यह टूर्नामेंट में इंग्लैंड की दूसरी जीत है. वहीं, नीदरलैंड इस हार के साथ सेमीफाइनल की रेस बाहर हो गई है.
इस जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने खुशी जाहिर की. बटलर ने कहा, ‘आखिरकार हमने एक अच्छा प्रदर्शन किया. मलान ने हमें अच्छी शुरुआत दी, लेकिन स्टोक्स और वोक्स की साझेदारी बेहतरीन थी. जब भी जरूरत होती है तो वह ऐसा है कि हमेशा टीम के लिए उपलब्ध रहता है. यह बहुत अच्छी पिच थी, अच्छा स्कोर भी हमने बनाया तो हम संतुष्ट थे. टॉस ऐसी बात होती है कि आप पुराने समय को देखें कि हम ऐसा करते तो अच्छा होता है, लेकिन यह वर्ल्ड कप है, यहां पर दबाव रहता है.’
ये मुकाबला इंग्लैंड टीम के लिए बेहद जरूरी था. यादी इंग्लैंड टीम इस मुकाबले को हार जाती तो वह पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी की रेस से बाहर हो जाती. इस जीत के साथ इंग्लैंड की उम्मीद बरकरार है. जीत एक साथ इंग्लैंड टीम पॉइंट्स टेबल पर सातवें स्थान पर पहुंच गई है. वहीं दूसरी तरफ, नीदरलैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर खिसक गई है. इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने मैच के दौरान काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया. गेंदबाजी में मोईन अली ने पहली बार इस विश्व कप में एक विकेट नहीं लिया, बल्कि एक ही मैच में तीन विकेट ले लिए. पॉइंट्स टेबल पर सातवें स्थान पर पहुंचने से इंग्लैंड टीम की उम्मीद वापस से बरकरार हो गई है.
इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड मैच के दौरान, इंग्लैंड टीम शुरू से ही बेहतरीन लय में नजर आ रही थी. टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 339 रन बनाए. वहीं, नीदरलैंड टीम 37.2 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हो गई. नीदरलैंड की ओर से तेजा निदामानुरु ने 34 गेंद में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 41 रन की पारी खेली. गेंदबाजी के दौरान मोईन अली ने पहली बार इस विश्व कप में एक विकेट नहीं लिया, बल्कि एक ही मैच में तीन विकेट ले लिए.