20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs New Zealand: सोशल मीडिया के हीरो बने एजाज पटेल, 22 साल बाद टेस्ट में दोहराया इतिहास

न्यूजीलैंड की ओर से स्पिनर एजाज पटेल ने वानखेड़े स्टेडियम में कहर बरपा दिया है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 22 साल के इतिहास को एक बार फिर से दोहरा दिया है. मुंबई में जन्में एजाज पटेल ने भारत के सारे बल्लेबाजों को आउट कर परफेक्ट 10 विकेट चटकाये.

India vs New Zealand, 2nd Test भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस समय मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मुकाबले बेहद रोमांचक मोड़ पर है. न्यूजीलैंड की टीम ने टीम इंडिया को पहली पारी में 325 रन पर ऑल आउट कर दिया.

जवाब में भारत ने भी न्यूजीलैंड के नाक में दम कर दिया है. खेल के दूसरे ही दिन भारतीय गेंदबाजों खासकर स्पिनरों ने न्यूजीलैंड को केवल 62 रन पर ऑल आउट कर दिया. आर अश्विन ने 4, अक्षर पटेल ने 2 और जयंत यादव ने एक विकेट चटकाये.

न्यूजीलैंड की ओर से स्पिनर एजाज पटेल ने वानखेड़े स्टेडियम में कहर बरपा दिया है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 22 साल के इतिहास को एक बार फिर से दोहरा दिया है. मुंबई में जन्में एजाज पटेल ने भारत के सारे बल्लेबाजों को आउट कर परफेक्ट 10 विकेट चटकाये और इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर जिम लेकर और भारत के लेग स्पिनर अनिल कुंबले के क्लब में शामिल हो गये.

Also Read: IND vs NZ: मुंबई में कीवी गेंदबाज एजाज पटेल का धमाका, भारत के 10 बल्लेबाजों को आउट कर रचा इतिहास

आज से ठीक 22 साल पहले कुंबले ने दिल्ली में पाकिस्तान के सारे 10 विकेट चटकाकर इतिहास दोहराया था. सबसे पहले टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले स्पिनर इंग्लैंड के जिम लेकर रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेनचेस्टर में 26 जुलाई 1956 को 10 विकेट चटकाये थे.

Also Read: IND vs NZ Test: भारत के 4 विकेट झटकने वाले एजाज पटेल का मुंबई में ही हुआ है जन्म, जानें मैच के बाद क्या कहा

सोशल मीडिया पर हीरो बने एजाज पटेल

भारतीय मूल के एजाज पटेल 10 विकेट लेकर सोशल मीडिया पर छा गये हैं. एजाज को लगातार फैन्स बधाई दे रहे हैं. उन्हें न केवल न्यूजीलैंड के फैन्स बधाई दे रहे हैं, बल्कि भारतीय फैन्स भी बधाई दे रहे हैं.

परफेक्ट 10 क्लब में शामिल होने के बाद अनिल कुंबले ने एजाज पटेल को बधाई देते हुए ट्वीट किया और लिखा, Perfect 10 क्लब में आपका स्वागत है एजाज पटेल, अच्छी गेंदबाजी. टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया और लिखा, एजाज पटेल ने जो किया, उसे जीवन भर याद किया जाएगा. एजाज ने मुंबई में जन्म लिया और मुंबई में ही इतिहास रचा. ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई.

मीम्स मास्टर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने ट्वीट किया और अनिल कुंबले को टैग किया और पूछा, क्या आप देख रहे हैं अनिल भाई. तेज गेंदबाज इरफान पठान ने ट्वीट किया और लिखा, दस का दम.

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी ट्वीट किया और एजाज को बधाई दी. दूसरी ओर जब एजाज ने 10 विकेट चटकाये, तो टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने खड़े होकर एजाज पटेल के लिए ताली बजाया और उनका उत्साह बढ़ाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें