IND vs NZ Test: भारत के 4 विकेट झटकने वाले एजाज पटेल का मुंबई में ही हुआ है जन्म, जानें मैच के बाद क्या कहा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से दूसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ है. विराट कोहली की वापसी के बाद भी भारत पहले दिन गहरे संकट में दिखी. पहले दिन भारत ने 4 विकेट पर 221 रन बनाए. भारत को चार झटके देने वाले न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल का जन्म मुंबई में ही हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2021 10:11 PM
an image

मुंबई : न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत को पहले दिन 4 बड़े झटके लगे. मयंक अग्रवाल की समझदारी भरी पारी की बदौलत भारत ने पहले दिन 4 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए. भारत को झटका भारत में ही जन्में न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने ही भारत के चारों टॉप के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. उनका जन्म मुंबई में ही हुआ है.

एजाज पटेल ने इस दौरान 29 ओवर में 73 रन खर्च चार विकेट झटके. एजाज ने दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सपने इसी तरह साकार होते हैं. यहां आना और खेल के पहले दिन चार विकेट लेना काफी खास है. उन्होंने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि चार विकेट ले सका और मुझे अपने गृहनगर में होने की खुशी है. वानखेड़े में यह प्रदर्शन मेरे लिए बेहद खास है.

Also Read: India vs New Zealand: पहले दिन भारत ने बनाए 4 विकेट पर 221 रन, मयंक अग्रवाल ने जड़ा शानदार शतक

भारत में पहली बार खेलते हुए 33 साल के पटेल ने जल्दी-जल्दी तीन विकेट झटक कर मेजबान टीम को दबाव में डाल दिया. आठ साल की उम्र में न्यूजीलैंड जा बसे एजाज पटेल ने शुभमन गिल (44) को आउट कर पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी को तोड़ा. बायें हाथ के इस गेंदबाज ने इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली को खाता खोले बगैर पवेलियन भेजा.

भारतीय टीम हालांकि मयंक अग्रवाल की नाबाद 120 रन की पारी से वापसी करने में सफल रही. एजाज ने कहा कि अभी मेरा आधा काम ही हुआ है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम कल वापसी करें और बचे हुए छह विकेटों के लिए कड़ा संघर्ष करें. मैच इस समय बराबरी पर है. कल का दिन अहम होगा.

Also Read: IND vs NZ दूसरा टेस्ट: मयंक अग्रवाल ने जड़ा चौथा टेस्ट शतक, 2 साल बाद बल्ले से निकला बड़ा स्कोर

उन्होंने कहा कि कानपुर के मुकाबले इस पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही है लेकिन इसके लिए सही दिशा और जगह पर गेंदबाजी करना जरूरी है. यह मैच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. अगर भारत यह मुकाबला जीतता है तो टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच जायेगा.

Exit mobile version