Loading election data...

IND vs AUS : कोहली की जगह टेस्ट में रहाणे की कप्तानी, कैसी होगी चुनौती? गावस्कर ने बताया

ind vs aus, Ajinkya Rahane captaincy, Virat Kohli, Test series, Sunil Gavaskar ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 17 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अजिंक्य रहाणे को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उनका मानना है कि विराट कोहली की गैर मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट में अगर अजिंक्य रहाणे को भारत की कप्तानी दी जाती है तो उस पर कोई दबाव नहीं होगा.

By Agency | December 14, 2020 3:38 PM

ind vs aus : ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 17 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अजिंक्य रहाणे को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उनका मानना है कि विराट कोहली की गैर मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट में अगर अजिंक्य रहाणे को भारत की कप्तानी दी जाती है तो उस पर कोई दबाव नहीं होगा.

कोहली एडीलेड में होने वाले पहले टेस्ट के बाद पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौट आयेंगे. बाकी तीन टेस्ट में रहाणे को कप्तानी दिये जाने की संभावना है. गावस्कर ने कहा , अजिंक्य रहाणे पर कोई दबाव नहीं है क्योंकि उसने दो बार भारत की कप्तानी की और दोनों बार विजयी रहा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में उसकी कप्तानी में भारत जीता और फिर अफगानिस्तान के खिलाफ भी जीत दर्ज की.

उन्होंने कहा , जहां तक उसकी कप्तानी का सवाल है तो कोई दबाव नहीं होगा क्योंकि उसे पता है कि अगले तीन टेस्ट मैचों के लिये वह कार्यवाहक कप्तान ही होगा. गावस्कर ने कहा , इसलिये मुझे नहीं लगता कि कप्तानी को लेकर वह ज्यादा सोच रहा होगा. रहाणे ने दोनों अभ्यास मैचों में भारत की कप्तानी की जो ड्रॉ रहे.

Also Read: IND vs AUS 1st Test: कोहली को मैदान पर छेड़ना ऑस्ट्रेलिया को पड़ सकता है भारी, कप्तान फिंच ने चेताया

गावस्कर ने कहा , वह उतनी ही ईमानदारी से कप्तानी करेगा, जैसे बल्लेबाजी करता है. वह क्रीज पर पुजारा को विरोधी पर दबाव बनाने का मौका देगा और खुद उसका साथ देगा. पुजारा 2018-19 में खेली गई शृंखला में 521 रन बनाकर ‘ प्लेयर आफ द सीरिज’ थे. भारत ने वह शृंखला 2-1 से जीती थी.

गावस्कर का मानना है कि भारत को अगर आगामी शृंखला में अच्छा प्रदर्शन करना है तो पुजारा को लंबी पारियां खेलनी होगी. उन्होंने कहा , आगे 20 दिन के टेस्ट क्रिकेट में से मैं चाहूंगा कि वह 15 दिन बल्लेबाजी करे. वह मानसिक रूप से इतना मजबूत है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसने किसी और प्रारूप में खेला है या नहीं.

Also Read: India vs Australia: फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद भी अस्ट्रेलिया में शुरुआती दो टेस्ट नहीं खेल पाएंगे रोहित शर्मा, जानिए BCCI ने क्या कहा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने भी पुजारा की तारीफ करते हुए कहा , उसने हमें बहुत परेशान किया. हम ऐसी पीढ़ी में हैं जहां खिलाड़ी की उसके स्ट्रोक्स और स्ट्राइक रेट के लिये तारीफ करते हैं. वह उन खिलाड़ियों में से है जिसका टेस्ट क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 45 के करीब है.

posted by – arbind kumar mishra

Next Article

Exit mobile version