Cricket: ईश्वर के साथ बल्ले की भी पूजा करता है ये खिलाड़ी, अन्य क्रिकेटर्स का दीवाली सेलीब्रेशन
अक्टूबर के आखिरी दिन दीपावली का त्यौहार पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया गया. सभी ने दीये जलाए, मंगलकामनाओं के साथ ईश्वर की पूजा की, पटाखे फोड़े. इस बीच तमाम क्रिकेटर्स ने भी अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दीपावली सेलीब्रेशन की तसवीरें साझा कीं.
भारतीय क्रिकेट के तमाम सितारे दीपावली पर अपने घर परिवार पर के साथ पर्व को सेलीब्रेट करते दिखाई दिए. भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अजिंक्य रहाणे समेत तमाम खिलाड़ियों ने पूजा अर्चना की. दीवाली के मौके पर सभी पारंपरिक अंदाज में दिखाई दे रहे थे. पूर्व कप्तान एम. एस. धोनी ने घर पर हवन भी किया. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई. Jhons नाम के ट्विटर (X) यूजर ने इसका वीडियो भी साझा किया है. आप भी देखें
लेकिन एक खिलाड़ी जिन्होंने भगवान की पूजा-अर्चना के साथ अपने बल्ले को भी वही स्थान दिया, जो वे ईश्वर को देते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा मुंबई रणजी टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने दीपावली पर अपनी फोटोज शेयर कीं जिसमें उनके पूजा घर में ईश्वर के साथ बल्ला भी रखा हुआ है. अजिंक्य के इस निर्णय से पता चलता है, कि वे क्रिकेट और भगवान को एक ही दर्जा देते हैं. शायद इसीलिए कहा जाता है, कि भारत में क्रिकेट एक खेल नहीं रिलीजन है.
अन्य खिलाड़ियों की दीपावली सेलिब्रेशन की तसवीरें भी आई हैं, आप भी देखें. सभी फोटोज सोशल माडिया साइट्स से ली गई हैं.
सचिन तेंदुलकर, स्मृति मंधाना, जसप्रीत बुमराह, पांड्या ब्रदर्स और टी20 कप्तान सूर्य कुमार यादव भी दीवाली सेलीब्रेशन मूड में नजर आए. देखें तसवीरें:
दीपावली के तुरंत बाद ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच शुरू हो गया है. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम द. अफ्रीका के दौरे पर निकलेगी जहां उसे 4 टी20 मैच खेलने हैं. भारत का ये दौरा 8 नवंबर से शुरू होगा.