22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमबैक में कमाल करने वाले अजिंक्य रहाणे को रैकिंग में हुआ जबरदस्त फायदा, अश्विन की बादशाहत अब भी कायम

भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे बुधवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम रैंकिंग (ICC Rankings) बड़ा फायदा हुआ है. रहाणे अब इस रैकिंग में 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे बुधवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम रैंकिंग (ICC Rankings) बड़ा फायदा हुआ है. 15 महीने के लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे बैटिंग रैकिंग में 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं. रहाणे के अलावा भारत के स्टार आलराउंडर शार्दुल ठाकुर को भी रैकिंग में फायदा हुआ है और वह 94वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल न खेलने वाले अनुभवी स्पिनर आर अश्विन अभी भी टेस्ट रैकिंग में नंबर-1 पर बने हुए हैं.

गेंदबाजी रैकिंग में अश्विन की बादशाहत कायम

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाने के बावजूद अश्विन टेस्ट गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर चल रहे हैं. विशेष उपलब्धि के तहत ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज रैंकिंग में शीर्ष तीन स्थान पर काबिज हो गए हैं. मार्नस लाबुशेन शीर्ष पर चल रहे हैं जबकि द ओवल में भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में जीत के दौरान शतक जड़ने वाले स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड अगले दो स्थान पर हैं.

शार्दुल को हुआ 6 स्थान का फायदा

डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत की 209 रन की शिकस्त के बावजूद रहाणे 89 और 46 रन की पारियों की मदद से 37वें स्थान पर वापसी करने में सफल रहे. पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले शार्दुल को छह स्थान का फायदा हुआ है. कार दुर्घटना में घायल होने के बाद उबर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 10वें स्थान के साथ भारतीय बल्लेबाजों के बीच शीर्ष पर हैं. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रमश 12वें और 13वें स्थान पर बने हुए हैं.

अश्विन के अलावा जडेजा भी टॉप-10 में शामिल

अनुभवी ऑफ स्पिनर अश्विन शीर्ष रैंकिंग वाले टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं. उनके साथी स्पिनर रविंद्र जडेजा नौवें स्थान पर हैं. पिछला टेस्ट जुलाई 2022 में खेलने वाले चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दो स्थान के नुकसान से आठवें स्थान पर हैं. लाबुशेन 903 रेटिंग अंक के साथ बल्लेबाजी सूची में शीर्ष पर हैं. स्मिथ भारत के खिलाफ 121 और 34 रन की पारियां खेलने के बाद एक स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

हेड बैटिंग रैकिंग में तीसरे स्थान पर

डब्ल्यूटीसी फाइनल में शतक जड़ने वाले हेड 163 और 18 की पारियों की मदद से तीन स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. दूसरे स्थान के लिए दौड़ हालांकि काफी करीबी है. स्मिथ के 885 जबकि हेड के 884 और चौथे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड के केन विलियमसन के 883 अंक हैं.

एक ही टीम के तीन बल्लेबाजों का शीर्ष तीन पर होना बहुत कम देखने को मिलता है. टेस्ट रैंकिंग में ऐसा पिछली बार 1984 में हुआ था जब वेस्टइंडीज के गोर्डन ग्रीनिज (810 अंक), क्लाइव लॉयड (787 अंक) और लैरी गोम्स (773 अंक) शीर्ष तीन स्थान पर जगह बनाने में सफल रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी भी 11 स्थान के फायदे से 36वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 48 और नाबाद 66 रन की पारी खेली थी. गेंदबाजों की सूची में स्पिनर नाथन लियोन दो स्थान के फायदे से छठे जबकि तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड पांच स्थान के फायदे से 36वें स्थान पर हैं.

Also Read: पान मसाले का एड करने वाले क्रिकेटर्स पर भड़के गौतम गंभीर, फैंस को दी यह खास सलाह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें