22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजीत अगरकर बनें भारतीय चयन समिति के नये अध्यक्ष, बीसीसीआई ने किया ऐलान

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंड अजीत अगरकर को भारतीय सीनियर पुरुष चयनसमिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बीसीसीआई ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है. मंगलवार को अगरकर के साक्षात्कार के बाद क्रिकेट सलाहकार समिति ने उनके नाम की सिफारिश की, जिसे मान लिया गया.

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगरकर सीनियर पुरुष क्रिकेट चयन समिति के नये अध्यक्ष बन गये हैं. उन्होंने पहले ही आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने पुरुष चयन समिति में एक चयनकर्ता के पद के लिए आवेदकों का साक्षात्कार लिया.

भारत के लिए खेले हैं 26 टेस्ट और 191 वनडे

तीन सदस्यीय सीएसी ने सर्वसम्मति से उक्त पद के लिए अजीत अगरकर की सिफारिश की. भारत के पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगरकर ने 26 टेस्ट, 191 वनडे और चार टी20 आईई में देश का प्रतिनिधित्व किया है. साथ ही उन्होंने 110 प्रथम श्रेणी, 270 लिस्ट ए और 62 टी20 मैच खेले हैं. एक तेज गेंदबाज के रूप में वह 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित उद्घाटन टी20 विश्व कप में भारत की विजयी टीम का हिस्सा थे.

Also Read: IND vs WI: अजीत अगरकर ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया को दे दी बड़ी सलाह, कहा- करना होगा यह काम
सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज

उनके पास अभी भी वनडे में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड है, जो उन्होंने 21 गेंद में बनाया था. उनके बल्ले से 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वह अर्धशतक निकला था. उन्होंने लगभग एक दशक तक सबसे तेज 50 एकदिवसीय विकेट तक पहुंचने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. उन्होंने केवल 23 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है. संन्यास के बाद अगरकर मुंबई की टीम के मुख्य चयनकर्ता थे.

वर्ल्ड कप के लिए नयी चयन समिति चुनेगी टीम

अगरकर आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग दल का हिस्सा भी रहे. समिति ने वरिष्ठता (टेस्ट मैचों की कुल संख्या) के आधार पर पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष की भूमिका के लिए अगरकर के नाम की सिफारिश की. अब अगरकर की अगुवाई में ही नयी चयन समिति एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का चयन करेगी. चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद से चयनसमिति के अध्यक्ष का पद खाली था.

पुरुष चयन समिति : अजीत अगरकर (अध्यक्ष), शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला, श्रीधरन शरथ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें